Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:06 PM (IST)

    IPS Officers Transferred in UP योगी आदित्यनाथ सरकार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का लगातार तबादला कर रही है। मंगलवार को 16 आईएएस अधिकारियों के बाद बुधवार को सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। ‍उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग ने जिन सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है उनमें एक डीआईजी और एक एसपी भी हैं।

    Hero Image
    ‍उत्तर प्रदेश: सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का लगातार तबादला कर रही है। मंगलवार को 16 आईएएस अधिकारियों के बाद बुधवार को सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

    उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग ने जिन सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है, उनमें एक डीआईजी और एक एसपी भी हैं। शासन ने डीआईजी रूल्स एंड मैनुअल्स देव रंजन वर्मा को पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ के पद पर तैनात किया है। पहले उनको डीआईजी रूल्स एंड मैनुअल्स के पद से पुलिस उप महानिरीक्षक स्थापना पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पद पर भेजा गया था। उनका तबादला निरस्त कर उनको पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ के पद पर नवीन तैनाती प्रदान की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेनानायक, एसडीआरएफ, लखनऊ डा. सतीश कमार को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के पद पर सम्बद्ध किया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज अभिजीत कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) मेरठ के पद पर तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नेट कानपुर नगर, ममता रानी चौधरी को अपर पुलिस उपायुक्त से पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पलिस अधीक्षक, अमेठी से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर और त्रिगुण बिसेन, अपर पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के पद पर तैनाती मिली है।