IPS Officer Promotion : आईपीएस अफसर बीके सिंह डीजी के पद पर प्रोन्नत, राज्यपाल की आज्ञा से आदेश जारी
IPS Officer BK Singh Promoted to DG in UP Police राष्ट्रपति के वीरता पदक सराहनीय कार्य सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी बीके सिंह ने एडीजी साइबर क्राइम के 13 महीने के कार्यकाल से दौरान साइबर अपराधियों से लोगों बचाने के लिए काफी काम किया।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : एडीजी साइबर क्राइम के पद पर तैनात 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी बिनोद कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश पुलिस में डीजी (महानिदेशक) के पद पर प्रोन्नत मिली है। आईपीएस अधिकारी आनंद स्वरूप के केंद्र में जाने से डीजी का पद रिक्त हुआ था। जिसके बाद से ही इस पद के लिए लगातार आईपीएस अधिकारी बीके सिंह के नाम पर चर्चा चल रही थी। बीके सिंह डीजीपी राजीव कृष्ण की टॉप-10 प्राथमिकताओं की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों की लिस्ट में शामिल हैं।
बिनोद कुमार (बीके) सिंह जो मूलरूप से पटना के निवासी हैं। बीके सिंह की प्रान्नति को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को लोकभवन में डीपीसी की बैठक हुई थी। बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी थे। इस बैठक के बाद मंगलवार को आदेश जारी किया गया।
1994 बैच के आईपीएस अधिकारी बीके सिंह
राष्ट्रपति के वीरता पदक, सराहनीय कार्य सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी बीके सिंह ने एडीजी साइबर क्राइम के 13 महीने के कार्यकाल से दौरान साइबर अपराधियों से लोगों बचाने के लिए काफी काम किया।
लखनऊ में 1930 साइबर क्राइम हेल्प लाइन के केंद्र की स्थापना करवाने के साथ लोगों को जागरूक करने के बड़े अभियान को चलाने का काम किया। यह कॉल सेंटर साइबर क्राइम हेल्प लाइन के भारत के सबसे बड़ा कॉल सेंटर में से एक है।
पहली पोस्टिंग ट्रेनी एएसपी
आईपीएस अधिकारी बीके सिंह की उत्तर प्रदेश में पहली पोस्टिंग ट्रेनी एएसपी के पद पर अलीगढ़ में हुई। इसके बाद वह एएसपी फैजाबाद व गाजियाबाद में तैनात रहे। बीके सिंह सिद्धार्थनगर, मिर्जापुर, बांदा, सोनभद्र, बिजनौर और रेलवे मिर्जापुर व इलाहाबाद में एसपी रहे। एसएसपी फैजाबाद, इलाहाबाद और बुलंदशहर के साथ ही पीएसी 35 वाहिनी लखनऊ व वाराणसी में भी उनकी तैनाती रही।
एनएसजी में डीआइजी और आईजी
बीके सिंह केंद्र सरकार की सेवा में एनएसजी में डीआइजी और आईजी के पद पर रहने के साथ गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह के विशेष कार्याधिकारी भी रहे। उत्तर प्रदेश में वापसी के बाद आईजी रेलवे लखनऊ और आईजी रेंज मुरादाबाद रहे। एडीजी पीएसी एवं एडीजी सुरक्षा के पद पर कार्य करने के बाद बीके सिंह केंद्र सरकार की सेवा में सीआरपीएफ में एडीजी रहे। वर्तमान में वह एडीजी साइबर क्राइम के पद पर उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में तैनात हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।