एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अमिताभ यश बने यूपी के नए ADG लॉ एंड आर्डर, STF के साथ देखेंगे कानून-व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार
IPS Amitabh Yash आईपीएस अमिताभ यश को उत्तर प्रदेश का नया एडीजी एलओ बनाया गया है। अमिताभ यश को एसटीएफ के साथ एलओ की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गई है। अमिताभ यश बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं और आईपीएस-आरआर 1996 बैच के हैं। उन्हें 1 जनवरी 2021 को पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर प्रमोट किया गया था।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। आईपीएस अमिताभ यश को उत्तर प्रदेश का नया एडीजी एलओ बनाया गया है। अमिताभ यश को एसटीएफ के साथ एलओ की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गई है।
कौन है अमिताभ यश?
अमिताभ यश बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। वह 1996 बैच के आईपीएस-आरआर अफसर हैं। उन्हें 1 जनवरी, 2021 को पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर प्रमोट किया गया था। अमिताभ यश को एनकाउंटर स्पेशिलिस्ट के रूप में जाना जाता है।
अमिताभ यश के पिता राम यश सिंह भी आईपीएस अधिकारी थे। उनके पिता बिहार कैडर के अधिकारी थे और उन्हीं को देखकर अमिताभ को अफसर बनने की प्रेरणा मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।