Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Suspended : लखनऊ में एलएसजी और आरसीबी का मैच भी स्थगित, देशहित में BCCI का फैसला, जानें कब से होंगे बाकी के सात मैच

    Updated: Fri, 09 May 2025 05:05 PM (IST)

    IPL 2025 Suspended बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा है। हम भारत सरकार सशस्त्र बलों और हमारे देश के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है।

    Hero Image
    IPL 2025 Suspended : फार्म में चल रहे विराट कोहली

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ : कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों के पर्यटकों की हत्या के विरोध में भारत के पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद वहां की सेना बौखला गई है। पाकिस्तान से सैन्य टकराव की संभावना पर भारत ने सीमा के राज्यों की सुरक्षा को त्रिस्तरीय कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई ने भी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को स्थगित कर दिया है, जिसके कारण लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मुकाबला रोका गया है। बीसीसीआई ने इसको लेकर अधिकृत बयान जारी किया है। बीसीसीआई ने कहा कि मौजूदा स्थिति में टूर्नामेंट को जारी रखना उचित नहीं होगा। यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है तब क्रिकेट चल रहा है। हालात सामान्‍य होने पर बचे सात मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।

    रिषभ पंत के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इकाना स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया था और देश भर से खेल प्रेमी भी इनका मैच देखने लखनऊ पहुंच गए थे। यह सब शानदार फार्म में चल रहे विराट कोहली का जलवा देखने को आतुर थे। इसके बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है।

    बोर्ड ने स्पष्ट रूप से जानकारी दी है कि लीग को केवल सप्ताह भर के लिए स्थगित किया गया है और नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। बीसीसीआई से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह निर्णय खिलाड़ियों की चिंता, प्रशंसकों की भावनाओं, और अन्य हितधारकों जैसे प्रसारकों, प्रायोजकों और फ्रेंचाइज़ियों से चर्चा के बाद लिया गया है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने यह निर्णय सभी प्रमुख हितधारकों के साथ उचित परामर्श के बाद लिया, जिसमें अधिकांश फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों की चिंता और इमोशन्स के साथ-साथ प्रसारकों, प्रायोजकों और प्रशंसकों के विचारों को भी व्यक्त किया।

    आईपीएल के एक्‍स अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह निर्णय आईपीएल गर्वनिंग काउंस‍िल ने सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर्स के साथ उचित परामर्श के बाद लिया गया, जिसमें अधिकांश फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों की चिंता और भावनाओं के साथ-साथ प्रसारकों, प्रायोजकों और फैंस के विचारों को भी व्यक्त किया। बीसीसीआई हमारे सशस्त्र बलों की ताकत और तैयारियों में पूर्ण विश्वास रखता है, बोर्ड ने सभी हितधारकों के सामूहिक हित में कार्य करना उचित समझा।

    बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा है। हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और हमारे देश के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है, जिनके ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयास राष्ट्र की रक्षा और प्रेरणा देते हैं, क्योंकि वे हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के अनुचित आक्रमण का दृढ़ जवाब देते हैं।

    क्रिकेट भले ही राष्ट्रीय जुनून बना हुआ है, लेकिन राष्ट्र और उसकी संप्रभुता, अखंडता और हमारे देश की सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। बीसीसीआई भारत की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है और हमेशा अपने फैसले राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में लेगा। बोर्ड को देश के सशस्त्र बलों की तैयारियों और सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है।

    उन्होंने कहा कि आईपीएल का अपडेटेड शेड्यूल जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और खेल की गुणवत्ता बनी रहे। आठ मई तक आईपीएल 2025 के 58 मुकाबले खेले गए हैं। लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज का मैच भी रद किया गया है। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। यह 18वें सीजन में है।

    इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) को पहले भी या तो स्‍थागित करना पड़ा हो या फिर देश से बाहर इसका आयोजन हुआ। 2010 में यानी सीजन ही दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। 2009 के लोकसभा चुनाव के कारण लीग को दक्षिण अफ्रीका में कराने का फैसला लिया गया था। 2009 के पहले 20 मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेल गए थे। इसके बाद बचे हुए मैच भारत में हुए थे।

    इसके बाद 2014 में लीग के सातवें सत्र को भारत और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित कराया गया था। कोरोना के कारण आईपीएल 2020 संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था। 2021 कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2021 को बीच में ही स्‍थगित करना पड़ा था। कोलकाता व बेंगलुरु के बीच 30वें मैच से पहले टूर्नामेंट को स्थगित किया गया। लीग के बचे हुए सीजन को यूएई में आयोजित कराया गया था।