IPL 2025: लखनऊ में दिखेगा MS Dhoni का हेलिकॉप्टर शॉट, पंत-विराट भी जमाएंगे रंग; इकाना में होंगे ये सात मुकाबले
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस बार सात मुकाबले होंगे। लखनऊ में आइपीएल की शुरुआत एक अप्रैल को एलएसजी और पंजाब के मुकाबले से होगी। इस बार ऋषभ पंत के साथ महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को आइपीएल का रंग जमाएंगे। लखनऊ में इन दोनों दिग्गजों के मुकाबले के दिन स्टेडियम हाउसफुल हो जाते हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। IPL | दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आइपीएल की शुरुआत 22 मार्च को होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने 10 टीमों के बीच खेले जाने वाले सभी 74 मैचों के लिए रविवार को शेड्यूल जारी कर दिया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में इस बार भी सात मुकाबले खेलेगी। लखनऊ में आइपीएल की शुरुआत एक अप्रैल को एलएसजी और पंजाब के मुकाबले से होगी। इस बार रिषभ पंत के साथ महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली को आइपीएल का रंग जमाएंगे।
बीसीसीआइ के घोषित कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ में पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु, और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स से दो-दो हाथ करेंगी। दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी विराट कोहली के लखनऊ में खेलने से आइपीएल का रोमांच बढ़ेगा।
लखनऊ में इन दोनों दिग्गजों के मुकाबले के दिन स्टेडियम हाउसफुल हो जाते हैं। हालांकि, इस बार एलएसजी के नवनियुक्त कप्तान और आक्रामक बल्लेबाज रिषभ पंत भी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।
एलएसजी टीम में पंत के साथ कई दिग्गज खिलाड़ी
आइपीएल की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिषभ पंत को रिकॉर्ड तोड़ 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले माह जनवरी में टीम के मालिक डॉ. संजीव गोयनका ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि, पंत के अलावा टीम में आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श, दक्षिण अफ्रीकी स्टार एडेन मार्करम, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, आकाश दीप, आवेश खान, अब्दुल समद जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी भी हैं, जो लीग के आगामी सत्र में लखनऊ को चैंपियन बनाने के इरादे से उतरेंगे।
वहीं, इस बार टीम प्रबंधन ने पूर्व पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को मेंटर की जिम्मेदारी सौंपी है। जहीर अपने अनुभव और कुशल रणनीति से एलएसजी को जीत का मंत्र बताएंगे। उन्हें मुख्य कोच जस्टिन लेंगर और सहायक कोच विजय दहिया व लांस क्लूजनर का भी साथ मिलेगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स टीमरिषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन, शमर जोसेफ, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आवेश खान, आकाश दीप, आर्यन जुयाल, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, अर्शीन कुलकर्णी, राजवर्धन हंगरगेकर, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, दिग्वेश सिंह, एम. सिद्धार्थ और प्रिंस यादव।
महेंद्र सिंह धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट देखने को मिल सकते हैं।
एलएसजी के मेंटर जहीर खान का कहना है कि पिछले तीन सत्रों में से दो में लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार टीम बेहद संतुलित है। मुझे अपने कप्तान और खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है। इस बार एलएसजी खिताब का प्रबल दावेदार है। लखनऊ के प्रशंसकों का समर्थन हमें मजबूती देगा।
इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा का कहना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स का घरेलू मैदान होने के चलते इकाना को सात मैच मिलना तय था। राजधानी समेत प्रदेशभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी आइपीएल किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है। इकाना स्टेडियम एक बार फिर भव्य और सफल मेजबानी के लिए तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।