Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Trinetra: ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से अपराध नियंत्रण में वाराणसी सबसे आगे, पुलिस ने हल किए इतने मामले

    सूबे में में आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र की शुरूआत की है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में कामयाब हो रही है। सरकार की इस पहल के बाद पुलिस ने 321635 स्थानों पर 722161 सीसीटीवी लगवाए हैं। अभियान की शुरूआत गोरखपुर से की गई थी।

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Tue, 21 Nov 2023 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से अपराध नियंत्रण में वाराणसी सबसे आगे

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा शुरू किए गए आपरेशन त्रिनेत्र की मदद से सबसे ज्यादा आपराधिक वारदातों को हल करने में वाराणसी सबसे आगे रहा है। वाराणसी पुलिस ने पांच माह में दुष्कर्म व छेड़खानी के 12, चोरी व नकबजनी के 179 और 70 अन्य आपराधिक वारदातों को हल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं गोरखपुर जोन ने 100 व आगरा जोन ने डकैती, लूट, अपहरण व फिरौती की 68 वारदातों को सीसीटीवी कैमरों की मदद से हल किया है।

    प्रदेश में अपराध रोकने के लिए है ऑपरेशन

    सरकार ने प्रदेश में आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए आपरेशन त्रिनेत्र की शुरूआत की है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में कामयाब हो रही है। सरकार की इस पहल के बाद पुलिस ने 3,21,635 स्थानों पर 7,22,161 सीसीटीवी लगवाए हैं।

    अभियान की शुरूआत गोरखपुर से की गई थी। यहां पर विभिन्न स्थानों पर जनसहयोग से पुलिस ने 46,478 सीसीटीवी लगवाए हैं। इनके जरिए गाेरखुपर जोन की करीब सौ घटनाओं को पुलिस ने हल किया है।

    इनमें डकैती व लूट की 16, हत्या की पांच, अपहरण व फिरौती की चार, दुष्कर्म की तीन,चोरी न नकबजनी की 34 व 38 अन्य मामले शामिल हैं। इसी प्रकार गाजियाबाद पुलिस ने डकैती व लूट की 15, गौतमबुद्धनगर की पुलिस ने हत्या व चोरी तथा नकबजनी के 43 मामलों को हल किया है।

    यह भी पढ़ेंः Virendra Sehwag ने बताया ऑस्ट्रेलिया ने क्यों जीता वर्ल्ड कप, इस बड़े फैसले की वजह से छठी बार बना चैंपियन