रामरती ने पीएम मोदी को दिया बिटिया की शादी का न्यौता
आवास पत्र पाकर बुजुर्ग महिला ने प्रधानमंत्री को न्यौता दिया। कहा, अब बच्चों की शादी हो सकेगी... बिटिया की शादी में आइएगा जरूर मोदी जी!
लखनऊ (जेएनएन)। प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र मिलते ही बुजुर्ग रामरती के ख्वाबों को ऐसे पंख लगे कि उसे अपना हर सपना पूरा होता दिखाई देने लगा। इस बुजुर्ग महिला ने बड़ी मासूमियत और अधिकार भाव से प्रधानमंत्री को न्यौता दिया। कहा, अब बच्चों की शादी हो सकेगी... बिटिया की शादी में आइएगा जरूर मोदी जी! रामरती मानो प्रधानमंत्री से आश्वासन लेकर ही मंच छोडऩा चाहती थी, इसलिए कुछ देर के लिए कौतूहल पैदा हो गया। पीएम मुस्कुराए और बड़ी सहजता से इस बुजुर्ग के सामने तीन बार झुककर प्रणाम कर बोले, अब जाओ अम्मा।
आवास योजना के स्वीकृति पत्र वितरण के समय सभी के सपनों को पंख लगे थे। खुद पीएम ने अपने भाषण में रामरती के निमंत्रण का जिक्र किया। बोले, एक आवास पाकर गरीब मां की आंखों में खुशियां चमक रही थीं। उन्होंने मुझसे कहा कि घर बनने के बाद मेरे बच्चों की शादी हो जाएगी। देखिए एक आवास बनने से गरीबों के ख्वाब किस तरह परवान चढ़ते हैं।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दस लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए गए। सभी के भाव रामरती की तरह थे। बाद में गोसाईंगंज में रहने वाली रामरती ने बातचीत में कहा, मन में जो भावना थी वह मोदी से व्यक्त कर दी। जिसने घर दिया और अब जिसकी बदौलत हमारे बच्चों की शादी हो जाएगी, उसे भला क्यों न आमंत्रित करें। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी व बेटों की शादी मकान न होने के कारण नहीं हो पा रही थी। दूसरी लाभार्थी ललिता भी स्वीकृति पत्र पाकर खुश थीं। बोली, यह आवास पीएम मोदी जी ने दिया है। मुन्नी व रीना बोलीं, मकान मिल गया तो अब जिंदगी सफल हो गई। कैलाशा ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझसे कहा कि तुम्हें मकान मिल गया है और खूब मेहनत करो। आगे फिर कुछ और सौगात हम तुम लोगों को देंगे, चिंता मत करो। इसी गांव की दिव्यांग रामावती बोलीं, पति साइकिल का पंक्चर जोड़कर घर चलाते हैं। चार बच्चे हैं, ऐसे में भला पक्का घर बनवा पाते, अब मिल गया।
मायावती ने नहीं किया गरीबों का भला
पीएम को बेटी की शादी में आने का निमंत्रण देने वाली रामरती ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गरीबों का भला नहीं किया। असली काम तो गरीबों के लिए मोदी जी कर रहे हैं। हमें उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। रामरती जब मंच से उतरी तो अधिकारियों ने लपक लिया। मीडिया पीछे दौड़ती रही वह कुछ देर बोलकर गाड़ी पर बैठकर चली गईं।
भेदभाव नहीं करते मोदी जी
गोसाईंगंज की अफसाना के पति शेरा मजदूरी कर घर का पेट भरते हैं। इनके तीन बच्चे हैं। ऐसे में घर बनना मुश्किल था। अफसाना ने कहा मोदी जी कभी भेदभाव नहीं करते वह गरीबों के मसीहा हैं। यही कहना रूपावती का भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।