इन्वेस्ट यूपी निवेशकों की मदद के लिए करेगा एआई का इस्तेमाल, एआई और डाटा विश्लेषण से निवेश प्रक्रिया होगी आसान
इन्वेस्ट यूपी निवेशकों की सहायता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करेगा जिसके लिए निवेश मित्र-3.0 पोर्टल को अपडेट किया जाएगा। एक कार्यशाला में थुरो नामक एआई टूल पर चर्चा हुई जिससे डेटा का बेहतर उपयोग करके निवेशकों की मदद की जा सकेगी। इन्वेस्ट यूपी ने एसएएफ सम्मेलन में निवेश की संभावनाएं तलाशीं और सतत विमानन ईंधन विनिर्माण प्रोत्साहन नीति जारी करने की तैयारी कर रहा है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। इन्वेस्ट यूपी अब निवेशकों की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करेगा। इसके लिए निवेश मित्र-3.0 पोर्टल को और अपडेट किया जाएगा।
पिकअप भवन में सोमवार को डाटा और एआई के इस्तेमाल को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में इन्वेस्ट यूपी की रणनीतिक टीम के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला में 'थुरो' नाम के एआई से चलने वाले आंतरिक एआई टूल पर चर्चा की गई।
इस टूल से डाटा को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करके निवेशकों की मदद की जा सकेगी। कार्यशाला में इन्वेस्ट यूपी की रणनीतिक टीम के अलावा, निवेश प्रोत्साहन और उद्यमी मित्र टीम के सदस्यों भाग लिया।
विशेषज्ञों ने बताया कि एआई की मदद से कैसे निवेशकों की निवेश यात्रा को सुगम और सरल बनाया जा सकता है। सत्र में भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
इन्वेस्ट यूपी ने एसएएफ सम्मेलन में तलाशी निवेश की संभावनाएं
नई दिल्ली में सोमवार को आयोजित भारतीय सतत विमानन ईंधन (एसएएफ) सम्मेलन एवं अवार्ड्स- 2025 में इन्वेस्ट यूपी ने निवेश की संभावनाएं तलाशी हैं। सम्मेलन में इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी ने निवेशकों को राज्य सरकार की औद्योगिक निवेश की नीतियों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जल्द ही देश की पहली सतत विमानन ईंधन विनिर्माण प्रोत्साहन नीति जारी करने की तैयारी कर रहा है। इस नीति का ड्राफ्ट तैयार कर उस पर निवेशकों और उद्यमियों की राय ली जा रही है।
यह नीति गन्ने की खोई, धान की भूसी व कृषि अवशेषों को बायो-जेट फ्यूल में परिवर्तित करने पर केंद्रित है। इससे स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
सम्मेलन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।