Invest UP Japan Desk: निवेश बढ़ाने के लिए इन्वेस्ट यूपी स्थापित करेगा जापान डेस्क, अधिकारियों का चयन शुरू
उत्तर प्रदेश सरकार ने विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट यूपी के तहत जापान डेस्क की स्थापना करने का निर्णय लिया है। इसके लिए अधिकारियों का चयन किया जा रहा है जिन्हें जापानी भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह डेस्क जापानी कंपनियों को निवेश के प्रस्ताव देगा उनकी स्वीकृति में मदद करेगा और निवेश को धरातल पर लाने का प्रयास करेगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए इन्वेस्ट यूपी जापान डेस्क की स्थापना करेगा। इसके लिए इन्वेस्ट यूपी ने अधिकारियों का चयन शुरू कर दिया है। इन्हें जापानी भाषा का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह अधिकारी निवेश के प्रस्तावों को लेकर जापानी कंपनियों के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे। साथ ही जापानी कंपनियों से आने वाले प्रस्तावों को स्वीकृति दिलाएंगे और निवेश में जापानी कंपनियों की मदद करेंगे।
इन्वेस्ट यूपी के माध्यम से पिछले माह उत्तर प्रदेश से जापान गए प्रतिनिधिमंडल ने ओसाका शहर में चल रहे वल्र्ड एक्सपो में भाग लेने के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में काम रही जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें निवेश के प्रस्ताव दिए हैं। वल्र्ड एक्सपो में उत्तर प्रदेश ने अपना पैवेलियन स्थापित किया है। इस पैवेलियन में ओडीओपी उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया है।
मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरन आनंद सहित पांच अधिकारियों की टीम ने जापान के यामानाशी प्रान्त में स्थित ग्रीन हाईड्रोजन प्लांट, संटोरी हकुशू डिस्टलरी व हाईड्रोजन रिचर्स केंद्र, यामानाशी विश्वविद्यालय में स्थापित हाईड्रोजन और ईंधन सेल नेनोमेटेरियल्स केंद्र का दौरा किया था।
इन्वेस्ट यूपी की टीम ने जापानी प्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश में निवेश और तकनीकी हस्तांतरण का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा टोक्यो इलेक्ट्रान लिमिटेड के साथ सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में निवेश व तकनीकी सहयोग का भी प्रस्ताव जापानी कंपनी को दिया गया है।
वहीं जापान की डेंसो कारपोरेशन को भी मोटर जनरेटर निर्माण इकाई की स्थापना का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा जापान के विभिन्न शहरों के मेयरों के साथ शहरी विकास को लेकर भी प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा की है।
साथ ही जापान की कई फार्मा कंपनियों को भी निवेश के प्रस्ताव दिए गए हैं। जापानी कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश में निवेश में रुचि दिखाई है। इसीलिए इन्वेस्ट यूपी जापान डेस्क की स्थापना कर रहा है, जिससे निवेश के प्रस्तावों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।