Invest UP: निवेश बढ़ाने के लिए इन्वेस्ट यूपी का नया प्लान, जापान के बाद अन्य देशों की भी डेस्क करेगा स्थापित
इन्वेस्ट यूपी जापान के बाद दक्षिण कोरिया जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों में निवेश बढ़ाने के लिए डेस्क स्थापित करेगा। ओसाका एक्सपो से लौटने के बाद इन्वेस्ट यूपी ने यह रणनीति बनाई है। जापानी कंपनियों के साथ ग्रीन हाइड्रोजन तकनीक फार्मा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश पर चर्चा हुई। अब अन्य देशों से संपर्क करके निवेश आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा जिससे राज्य में निवेश को बढ़ावा मिले।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए इन्वेस्ट यूपी जापान के बाद दक्षिण कोरिया, जर्मनी व फ्रांस सहित अन्य देशों की डेस्क स्थापित करेगा। जापान के ओसाका शहर में चल रहे वल्रड एक्सपो से लौटने के बाद इन्वेस्ट यूपी ने निवेश बढ़ाने की नई रणनीति तैयार की है। इसके तहत संभावित निवेशकों वाले देशों के साथ संपर्क बढ़ाने के लिए इन्वेस्ट यूपी अलग-अलग देशों की डेस्क की स्थापना कर रहा है।
जापान के ओसाका शहर में चल रहे वल्रड एक्सपो में पिछले माह उत्तर प्रदेश के तीन प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया था। इस दौरान ग्रीन हाईड्रोजन तकनीकी, फार्मा, पर्यटन, शहरी विकास, सेमीकंडक्टर तथा जीसीसी (वैश्विक क्षमता केंद्रों) की स्थापना को लेकर जापान की कई कंपनियों के साथ प्रतिनिधिमंडल ने गोल मेल सम्मेलन कर निवेश के प्रस्ताव दिए हैं।
इन्वेस्ट यूपी की टीम ने जापान के यामानाशी प्रान्त में स्थित ग्रीन हाईड्रोजन प्लांट, संटोरी हकुशू डिस्टलरी व हाईड्रोजन रिचर्स केंद्र, यामानाशी विश्वविद्यालय में स्थापित हाईड्रोजन और ईंधन सेल नेनोमेटेरियल्स केंद्र का दौरा किया था। इस दौरान ग्रीन हाईड्रोजन के क्षेत्र में तकनीकी हस्तांतरण का प्रस्ताव भी जापानी कंपनियों को दिया गया है।
फिलहाल एक भी प्रस्ताव पर अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है। नतीजतन इन्वेस्ट यूपी ने अब अपनी रणनीति बदली है। जापान की कंपनियों के साथ संपर्क बढ़ाने के लिए जापान डेस्क की स्थापना के बाद संभावित निवेश वाले अन्य देशों की कंपनियों के साथ संपर्क बनाने की रणनीति पर काम शुरू किया गया है।
इन्वेस्ट यूपी की कोशिश है कि विदेश में दौरे से पहले संबंधित कंपनियों के साथ संपर्क करके उन्हें निवेश की नीतियों सहित अन्य जानकारी उपलब्ध करा दी जाए, जिससे दौरे के बाद राज्य में निवेश लाने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।