Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सेमीकंडक्टर व डाटा सेंटर क्षेत्र में सहयोग करेगा ताइवान, इन्वेस्ट यूपी ने रणनीतिक साझेदारी पर किया मंथन

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    इन्वेस्ट यूपी ने ताइवान के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में सेमीकंडक्टर डेटा सेंटर और उन्नत प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई। इन्वेस्ट यूपी ने ताइवान डेस्क की स्थापना की है ताकि नई परियोजनाओं को सुगम बनाया जा सके। उत्तर प्रदेश में डेटा सेंटर संचालन के लिए अनुकूल माहौल और प्रोत्साहन का आश्वासन दिया गया।

    Hero Image
    UP News: सेमीकंडक्टर व डाटा सेंटर क्षेत्र में सहयोग करेगा ताइवान, इन्वेस्ट यूपी ने रणनीतिक साझेदारी पर किया मंथन

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। इन्वेस्ट यूपी ने प्रदेश में और अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए ताइवान से रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। ताइवान के साथ उच्च स्तरीय बैठक में सेमीकंडक्टर, डाटा सेंटर व उन्नत प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में नए अवसरों पर मंथन हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में भरोसा जताया गया कि उप्र व ताइवान दीर्घकालिक सहयोग से औद्योगिक विकास और वैश्विक नवाचार में रणनीतिक साझेदार बनेंगे। इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय किरण आनंद की अध्यक्षता में हुई बैठक में संयुक्त उपक्रमों, निवेश अवसरों व दीर्घकालिक सहयोग पर चर्चा की गई।

    ताइवान की इलेक्ट्रानिक्स व सेमीकंडक्टर निर्माण में वैश्विक नेतृत्व क्षमता व उत्तर प्रदेश की डाटा-प्रधान क्षेत्रों में बढ़ती संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग के माडल पर विचार किया। इन्वेस्ट यूपी ने ताइवान डेस्क की भी स्थापना की है, जो नई परियोजनाओं को सुगम बनाएगी।

    यूपी एफडीआइ/एफसीआइ व फार्च्यून ग्लोबल-500 तथा फार्च्यून इंडिया-500 निवेश प्रोत्साहन नीति 2023 जैसी अग्रणी नीतियों के तहत निवेशकों को सहयोग उपलब्ध कराएगा। जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल ताइवान का दौरा करेगा। जिससे व्यापार व निवेश संबंधों को और प्रगाढ़ किया जा सके।

    बैठक में कहा गया कि नोएडा, लखनऊ, आगरा, कानपुर व अन्य टियर-2 शहरों में वाणिज्यिक क्षेत्र की भरपूर उपलब्धता, विश्वसनीय बिजली-पानी की आपूर्ति, प्रचुर मानव संसाधन व नीतिगत सहयोग उप्र को एशिया में डाटा सेंटर संचालन के लिए सबसे किफायती व विस्तार योग्य गंतव्य बनाते हैं।

    इन्वेस्ट यूपी ने ताइवान की कंपनियों को प्रदेश में निवेश-अनुकूल आकर्षक प्रोत्साहन व सुविधाजनक कारोबारी माहौल का भरोसा दिलाया।

    सेमीकंडक्टर, बायोप्लास्टिक्स, रक्षा, एयरोस्पेस व उन्नत तकनीकों के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर भी जोर दिया गया बैठक में सुरेश चंद्र (निदेशक एसटीक्यूसी), सुरेश कुमार तुल्लुरी (सीईओ सुपरमाइक्रो) संजीव मेहता (सह-संस्थापक व वैश्विक सीईओ आकाशावर्स) व प्रो.नचिकेत तिवारी (आइआइटी कानपुर) समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।