Invest UP: जर्मनी संग साझेदारी के लिए इन्वेस्ट यूपी की पहल, नई डेस्क स्थापित
इन्वेस्ट यूपी ने जर्मनी से निवेश आकर्षित करने के लिए जर्मनी डेस्क की स्थापना की है। अधिकारियों ने बावारिया की निवेश एजेंसी के साथ वर्चुअल बैठक की जिसमें निवेश पारिस्थितिकी तंत्र और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 पर चर्चा हुई। ऑटोमोटिव डिफेंस और मेडिकल टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया गया। जर्मन कंपनियों को समिट 2025 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। इन्वेस्ट यूपी ने जर्मनी से निवेश आकर्षित करने की भी पहल की है। इसकेे लिए जर्मनी डेस्क स्थापित की गई है। इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों ने जर्मनी के राज्य बावारिया की निवेश एजेंसी इन्वेस्ट इन बावारिया के साथ वर्चुअल बैठक की।
इन्वेस्ट यूपी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बावारिया की ओर से जान कोटवाल व श्रीकांत एस ने क्षेत्र के गतिशील निवेश पारिस्थितिकी तंत्र की जानकारी दी।
बताया कि बावारिया यूरोपीय संघ की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और वहां 130 से अधिक भारतीय कंपनियां सक्रिय हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 की तैयारियों में एक सहयोगी ढांचा विकसित करने पर भी चर्चा हुई।
साझेदारी के लिए जिन प्रमुख क्षेत्रों को चिह्नित किया गया, उनमें आटोमोटिव व मोबिलिटी, डिफेंस व एयरोस्पेस, मेडिकल टेक्नोलाजी व बायोटेक्नोलाजी शामिल हैं। चौधरी ने प्रदेश की निवेश नीतियों की जानकारी दी।
खासकर एफडीआइ नीति का उल्लेख किया, जिसके तहत 75 प्रतिशत अग्रिम भूमि सब्सिडी प्रदान की जाती है। उन्होंने जर्मन कंपनियों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में भाग लेने का आमंत्रण भी दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।