Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यूपी के सभी सरकारी अस्पतालों में होगा योगाभ्यास

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 31 May 2025 10:47 PM (IST)

    लखनऊ 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में योगाभ्यास होगा। स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को तैयारी के निर्देश दिए हैं। स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों को योग राजदूत के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। योगाभ्यास जिला अस्पतालों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में होगा। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान प्रशिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देगा।

    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी सरकारी अस्पतालों में होगा योगाभ्यास

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रदेश के सभी छोटे-बड़े सरकारी अस्पतालों में योगाभ्यास का कार्यक्रम होगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों तथा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों को अभी से योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारी कर लेने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने निर्देशित किया है कि योग दिवस कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों योग राजदूत के तौर पर आमंत्रित किया जाए। योगाभ्यास कार्यक्रम समस्त जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर में होगा।

    गौरतलब है कि प्रदेश में समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर जनसमुदाय के शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए नियमित योग सत्र संचालित किए जाने की व्यवस्था है। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा आनलाइन माध्यम से योग प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner