Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University: अगर पहले कर चुके हैं इंटर तो स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए देना होगा गैप सर्टिफिकेट

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Fri, 19 Mar 2021 03:35 PM (IST)

    Lucknow University विश्वविद्यालय ने जारी किए हैं स्पष्ट निर्देश पिछले वर्षों में पास किया है इंटर तो अब दाख‍िले के लिए देना होगा गैप सर्टिफिकेट। बताना होगा कि पिछले वर्षों में क्या किया ? इस संबंध में विस्तृत निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए गए।

    Hero Image
    पिछले वर्षों में पास किया है इंटर तो अब दाख‍िले के लिए देना होगा गैप सर्टिफिकेट।

    लखनऊ, जेएनएन। Lucknow University: यदि किसी अभ्यर्थी ने पिछले वर्षों में इंटर की परीक्षा पास की है और वह नए सत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सों में दाखिला लेना चाहता है तो उसे गैप प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। उसमें बताना होगा कि पिछले वर्षों में क्या किया ? इस संबंध में विस्तृत निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लविवि में नौ मार्च से स्नातक एवं पीएचडी में दाखिले के लिए आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। यूजी पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। जबकि लेट फीस के साथ 27 अप्रैल तक मौका है। वहीं, पीएचडी के आवेदन 15 अप्रैल तक और लेट फीस के साथ 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र-छात्रा इस साल इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे, वह आनलाइन आवेदन में अपेयरिंग लिख कर फार्म भर सकते हैं। अंक अपलोड करने के लिए बाद में मौका  दिया जाएगा।

    जीरो फीस वालों को देना होगा प्रमाण पत्र: प्रवेश प्रक्रिया में आरक्षण या शून्य शुल्क का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें संबंधित प्रमाण पत्र का विवरण आनलाइन आवेदन के साथ भरना अनिवार्य होगा। आनलाइन आवेदन पत्र प्रेषित करने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को भारण या आरक्षण में परिवर्तन की अनुमति नहीं मिलेगी।

    सिर्फ यूपी के मूल निवासियों को आरक्षण का लाभ: विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (नान क्रीमीलेयर) के हैं और यूपी के मूल निवासी हैं, उन्हें ही आरक्षण का लाभ मिलेगा। अन्य प्रदेशों के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के माने जाएंगे। जाति तथा आय प्रमाण पत्र सरकारी वेबसाइट से प्रमाणित किया जाएगा।