Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bomb Threat To Flight: लखनऊ-गोरखपुर में तीन-तीन विमानों में मिली बम की सूचना, चेकिंग हुई तो निकली फर्जी

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 07:39 AM (IST)

    लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट में अबुधाबी से आ रहे और मुंबई व चेन्नई जा रहे तीन विमानों में बम की सूचना प्रसारित हुई जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की तो यह फर्जी निकली। एक पखवाड़े में आठ विमानों में बम होने की धमकी मिली है। गोरखपुर एयरपोर्ट में बीते एक सप्ताह के भीतर तीसरी बार विमान की सूचना से हड़कंप रहा।

    Hero Image
    विमानों में बम होने की सूचना मिलने का स‍िलस‍िला जारी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण टीम, लखनऊ। विमानों में बम होने की सूचना मिलने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट में अबुधाबी से आ रहे और मुंबई व चेन्नई जा रहे तीन विमानों में बम की सूचना प्रसारित हुई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की तो यह फर्जी निकली। एक पखवाड़े में आठ विमानों में बम होने की धमकी मिली है। इसी तरह गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी मुंबई तथा दिल्ली की तीन उड़ानें बम की फर्जी सूचना से अव्यवस्थित हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सप्‍ताह में तीसरी बार बम की सूचना

    गोरखपुर एयरपोर्ट में बीते एक सप्ताह के भीतर तीसरी बार विमान की सूचना से हड़कंप रहा, सभी विमान इंडिगो, अकासा एयरलाइन व एलायंस एयर से संबंधित हैं। इंडिगो का अबूधाबी से लखनऊ आ रहा विमान (उड़ान संख्या 6ई1416) मंगलवार शाम करीब 5:35 बजे जब दिल्ली क्षेत्र में था, तभी एटीसी को इंटरनेट मीडिया से उसमें बम होने की सूचना मिली। इसके बाद एटीसी ने पायलट से संपर्क साधा और बम की सूचना की जानकारी दी। शाम करीब 6:50 बजे विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा। इसके बाद यात्रियों को पता चला कि जिस विमान से वे लोग आए हैं, उसमें बम की सूचना थी। यह सुनकर यात्री अवाक रह गए। विमान को आइसोलेशनवे पर ले जाया गया।

    जांच में फर्जी न‍िकली बम होने की सूचना

    सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों के सामान व विमान की जांच की तो बम होने की सूचना फर्जी निकली। इसी तरह लखनऊ से मुंबई जा रहे अकासा एयरलाइंस के विमान (उड़ान संख्या एकेजे152ई) और चेन्नई के लिए उड़ान भरने को तैयार इंडिगो के विमान (उड़ान संख्या 6ई-518) में भी बम होने की सूचना मिली। इंडिगो एयरलाइन के मुंबई से गोरखपुर जाने वाले विमान (उड़ान संख्या 6ई 544), दिल्ली से गोरखपुर जाने वाले अकासा एयरलाइन के विमान (उड़ान संख्या क्यूपी 1882) और गोरखपुर से दिल्ली जाने वाले एलायंस एयर के विमान (उड़ान संख्या 91809) को भी बम से उड़ाने की सूचना दी गई। जांच में सभी सूचनाएं फर्जी निकलीं। सूचना एयरलाइन के ऑफिशियल एक्स एकाउंट को टैग कर दी गईं थीं।

    दर्ज कराया जाएगा मुकदमा

    गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक आरके पराशर ने बताया कि विमान के साथ ही एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन व परिसर की सघन जांच कराई गई। फर्जी सूचना देने वाले के विरुद्ध विमानन कंपनी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। पुराने मामलों में दो मुकदमे दर्ज कराये जा चुके हैं। जबकि, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट प्रशासन इस बारे में कोई जानकारी होने से इनकार करता रहा।

    यह भी पढ़ें: Bomb Threat: कब थमेगा विमानों में बम होने की धमकी का सिलसिला; अब 100 से ज्यादा उड़ानों को आई खतरे की कॉल