Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indigo Flight: एयर टर्बुलेंस में फंसा लखनऊ आ रहा विमान, पायलट की सूझबूझ से स्थिति हुई नियंत्रित

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:03 PM (IST)

    दिल्ली से लखनऊ आ रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान 6ई-2151 शुक्रवार को एयर टर्बुलेंस में फंस गई। दिल्ली वायु सीमा क्षेत्र में मौसम खराब होने से विमान में अफरातफरी मच गई लेकिन पायलट ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया। एक अन्य घटना में जयपुर से लखनऊ आ रही इंडिगो की उड़ान 6ई 7482 खराब मौसम के कारण वापस जयपुर लौट गई।

    Hero Image
    Indigo Flight: एयर टर्बुलेंस में फंसा लखनऊ आ रहा विमान

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। दिल्ली से लखनऊ आ रहा इंडिगो एयरलाइंस का विमान शुक्रवार को कुछ देर के लिए एयर टर्बुलेंस में फंस गया। पायलट ने सूझबूझ से बिना देरी के स्थिति को नियंत्रित किया। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली वायु सीमा क्षेत्र में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बिगड़ गया। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान 6ई-2151 दिल्ली से शाम 6.52 बजे रवाना हुई थी। इस बीच टेक ऑफ के कुछ देर बाद विमान अचानक खराब मौसम के चलते टर्बुलेंस में फंस गया। 

    यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। पायलट की सूझबूझ से कुछ देर में ही स्थिति सामान्य हो गई। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। उड़ान रात 8.07 बजे लखनऊ पहुंची। इससे पहले पिछले महीने भी गोवा से लखनऊ आ रही उड़ान टर्बुलेंस में फंस गई थी।

    जयपुर से लखनऊ आ रही उड़ान वापस लौटी

    चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम मौसम खराब होने से लखनऊ आ रहा विमान वापस जयपुर लौट गया। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान 6ई 7482 शाम 7.15 बजे जयपुर से रवाना हुई थी। 

    इस उड़ान को रात 8.55 बजे लखनऊ पहुंचना था। आगरा के वायु सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते ही पायलट को लखनऊ में मौसम खराब होने की जानकारी मिली। पायलट ने एटीसी दिल्ली से अनुमति ली और फिर उड़ान को वापस जयपुर डायवर्ट कर दिया गया।

    सीट की शिकायत

    इंडिगो एयरलाइंस के एक यात्री ने सीट के आरामदायक न होने की शिकायत की है। जयपुर से लखनऊ की उड़ान 6ई 7482 के यात्री ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि इस विमान की सीट परिवहन निगम की सीट जनरथ बस से भी बदतर है। 

    वहीं, एअर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई से लखनऊ उड़ान के यात्री ने  केबिन में लाइटें बंद होने की शिकायत की है।