Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shivanand Baba: 'तप-संयम और सेवा का प्रतीक'; योग गुरु बाबा शिवानंद के निधन पर CM योगी और PM मोदी ने क्या कहा?

    Updated: Sun, 04 May 2025 02:38 PM (IST)

    Padma Shri Yoga Guru Shivanand Maharaj Passes Away | पद्मश्री से सम्मानित 129 वर्षीय योगाचार्य स्वामी शिवानंद का लखनऊ में निधन हो गया। चार दिन पूर्व त ...और पढ़ें

    Hero Image
    पद्मश्री से सम्मानित योग गुरु बाबा शिवानंद के निधन पर सीएम योगी और पीएम मोदी ने जताया दुख। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। 'पद्मश्री से सम्मानित 129 वर्षीय याेगाचार्य स्वामी शिवानंद का शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन पर सीएम योगी ने दुख जताया है।

    सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'योग क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने वाले काशी के प्रसिद्ध योग गुरु 'पद्म श्री' स्वामी शिवानंद जी का निधन अत्यंत दुःखद और अपूरणीय क्षति है। योग की साधना को जीवन का ध्येय बनाकर उन्होंने इसे जन-जन तक पहुंचाया और समूचे समाज को स्वास्थ्य व आत्मविकास का मार्ग दिखाया। उनका संपूर्ण जीवन तप, संयम और सेवा का प्रतीक रहा, जो सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं स्वामी शिवानंद जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके शोकाकुल अनुयायियों व परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति दें।'

    साल 2022 में बाबा शिवानंद को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री से सम्मानित किया था।

    पीएम मोदी ने भी दुख व्यक्त किाय

    पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा,' योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। योग के जरिए समाज की सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था।'

    'शिवानंद बाबा का शिवलोक प्रयाण हम सब काशीवासियों और उनसे प्रेरणा लेने वाले करोड़ों लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं इस दुःख की घड़ी में उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।'

    योग की एक मुद्रा में बाबा शिवानंद।

    129 की उम्र में ली अंतिम सांस

    बता दें कि उन्हें बीते 30 अप्रैल को सांस लेने में हुई दिक्कत के कारण बीएचयू के सर सुंदर लाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान रात रात 8:50 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। चार दिन पूर्व तक 129 वर्ष की अवस्था में भी स्वामी शिवानंद का स्वास्थ्य और चुस्ती-फुर्ती देख हर कोई उनका कायल था।

    वह दुर्गाकुंड के कबीरनगर स्थित आश्रम में रहते थे। उनके शिष्य देश-विदेश में फैले हुए हैं। उनका जन्म बांग्लादेश के जिला श्रीहटा महकमा हरीगंज में पड़ने वाले सुप्रसिद्ध ठाकुरवादी घराने के ब्राह्मण भिक्षुक गोस्वामी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम पं. श्रीनाथ गोस्वामी व माता का नाम भगवती देवी था। वर्ष 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने काशी के इस योग गुरु को पद्मश्री से सम्मानित किया था।

    इसे भी पढ़ें- पद्मश्री से सम्मानित 129 वर्षीय योग गुरु शिवानंद का निधन, अक्षय कुमार भी हुए थे बाबा की फुर्ती के कायल