81st IRC: इंडियन रोड कांग्रेस का 81वां अधिवेशन आज से, सीएम योगी आदित्यनाथ व नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन
81st Indian Road Congress 2022 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केन्द्रीय केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शाम को चार बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में इसका शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके ङ्क्षसह भी मौजूद रहेंगे।

लखनऊ, जेएनएन। 81st Indian Road Congress 2022: भारतीय रोड कांग्रेस का चार दिवसीय 81वां अधिवेशन लखनऊ में आज से प्रारंभ होगा। आठ से 11 अक्टूबर तक इस अधिवेशन में देश तथा प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी को और बेहतर तथा सुदृढ़ करने के लिए देश-विदेश के 1500 से अधिक प्रतिनिधि सड़क तथा सेतु निर्माण पर चर्चा करेंगे।
उत्तर प्रदेश को अखिल भारतीय रोड कांग्रेस की मेजबानी करने का पांचवीं बार मौका मिला है। आइआरसी का अधिवेशन वर्ष 1934 में शुरू हुआ था। उप्र में आइआरसी (IRC 2022) का यह पांचवां अधिवेशन होगा। इससे पहले उत्तर प्रदेश वर्ष 1937, 1985, 1995 व 2011 में आइआरसी के अधिवेशन की मेजबानी कर चुका है।
11 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश प्रदेश को मेजबानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ केन्द्रीय केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) शाम को चार बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर में इसका शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (General VSK Singh) भी मौजूद रहेंगे। 11 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश प्रदेश की मेजबानी में होने वाले आयोजन में देश-विदेश के 1500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
अधिवेशन में 19 तकनीकी सत्र
चार दिवसीय इस अधिवेशन में 19 तकनीकी सत्र होंगे। जिनमें देश-विदेश के तकनीकी विशेषज्ञ, केंद्र व प्रदेश के अभियंता, सड़क व सेतु से जुड़ी संस्था, वैज्ञानिक व सलाहकार सड़क व सेतु निर्माण की नई तकनीकों पर प्रस्तुति देंगे। इस दौरान देश तथा प्रदेश में अच्छी, किफायती, टिकाऊ व सुरक्षित सड़कों के निर्माण पर भी विचार विमर्श होगा।
एक सत्र उत्तर प्रदेश पर केन्द्रित
इस कांग्रेस मे एक सत्र उत्तर प्रदेश पर केन्द्रित होगा। जिसमें प्रदेश में हुए अच्छे कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। अधिवेशन के दौरान आयोजित होने वाली तकनीकी प्रदर्शनी में 180 स्टाल लगाए जाएंगे, जिनमें विभिन्न कंपनियों की ओर से सड़क व सेतु निर्माण तथा सड़क सुरक्षा में काम आने वाले उपकरणों, मशीनरी, निर्माण सामग्रियों व नई तकनीकों को प्रदर्शित किया जाएगा।
Welcome of delegates of the cultural event at 81st Annual Session of the Indian Roads Congress at the Lucknow airport @homeupgov @uptourismgov @jitinprasada @pwd_up
— 81 Annual Session of Indian Roads Congress (@81irclko) October 7, 2022
@myogioffice @uppwdofficial #expresspradesh #uppwd #irc #indianroadscongress #uttarpradesh #irc #upgovernment pic.twitter.com/IcrG1AyGqo
छात्रों को मिलेगा शामिल होने का मौका
इस अधिवेशन में इंजीनियरिंग और शोध छात्रों के लिए भी अलग-अलग सत्र होंगे। सड़क व सेतु निर्माण के क्षेत्र में करियर बनाने व स्टार्टअप के जरिए स्वरोजगार के सृजन में इससे काफी मदद मिलेगी। अभियंताओं के लिए भी यह अधिवेशन काफी महत्वपूर्ण होगा।
प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत से परिचित होंगे प्रतिनिधि
अधिवेशन के बाद प्रतिभागियों को अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, वृंदावन आदि स्थानों पर भ्रमण कराकर अध्यात्म व सांस्कृतिक पहलुओं से भी अवगत कराया जाएगा। अधिवेशन के दौरान प्रत्येक दिन सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।
तकनीकी प्रदर्शनी भी
इस अधिवेशन में तकनीकी प्रदर्शनी भी लगाई गई है। जिसका उद्घाटन मंत्री लोक निर्माण विभाग, जितिन प्रसाद को 9:30 बजे करना था, लेकिन उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।