Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : एक से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी लखनऊ गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें

    Updated: Thu, 29 May 2025 11:18 PM (IST)

    Indian Railways एक से चार जुलाई तक नान इंटरलाकिंग होगी। तीन व चार जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के चलते गोरखपुर रूट की ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कई ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा वहीं कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते रोका जाएगा। 24 से 30 जून तक प्री-नान इंटरलाकिंग का कार्य करेगा।

    Hero Image
    एक से चार जुलाई तक निरस्त रहेगी लखनऊ गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : रेलवे के गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर करनैलगंज-सरयू-जरवल रोड-घाघरा घाट तक 21.41 किमी. की तीसरी लाइन के निर्माण के लिए 24 से 30 जून तक प्री-नान इंटरलाकिंग का कार्य करेगा।

    वहीं, एक से चार जुलाई तक नान इंटरलाकिंग होगी। तीन व चार जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के चलते गोरखपुर रूट की ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कई ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा, वहीं कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते रोका जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त (तिथि आरंभिक स्टेशन से)

    - 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस एक से चार जुलाई

    -15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस एक से चार जुलाई

    -15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस दो से पांच जुलाई

    -15082/15081 गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस एक से चार जुलाई

    -15033/15034 लखनऊ जंक्शन- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक से चार जुलाई

    अयोध्या होकर चलेंगी यह ट्रेनें

    - तिरुवनन्तपुरम उत्तर से 22, 24, 25, 29 जून, एक एवं तीन जुलाई को चलने वाली 12512 तिरुवनन्तपुरम

    उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस

    - यशवंतपुर से 23 एवं 30 जून को चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस

    - एर्नाकुलम से 27 जून को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम -बरौनी एक्सप्रेस

    - यशवंतपुर से दो जुलाई को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस

    -चंडीगढ़ से 25, 29 जून एवं दो जुलाई को चलने वाली 15904 चंडीगढ़ -डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस

    -मुंबई से 25 जून को चलने वाली 12598 मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस

    - साबरमती से 26 एवं 29 जून को चलने वाली 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस

    - गोरखपुर से 28 जून को चलने वाली 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस

    - गोरखपुर से 26, 27, 29 एवं 30 जून, 2025 को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस

    - गोरखपुर से 25 जून एवं दो जुलाई को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

    - गोमती नगर से 30 जून को चलने वाली 15078 गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस

    - ओखा से 29 जून को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस

    - कटिहार से 30 जून, तीन एवं चार जुलाई को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस

    - पनवेल से 30 जून को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस

    - गुवाहाटी से 30 जून को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस

    - लखनऊ से एक जुलाई को चलने वाली 15204 लखनऊ -बरौनी एक्सप्रेस

    - दरभंगा से एक जुलाई को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस

    - गोरखपुर से एक जुलाई को चलने वाली 12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस

    - बरौनी से एक, तीन व चार जुलाई को चलने वाली 12553 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस

    - मुजफ्फरपुर से एक से चार जुलाई तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस

    - गोरखपुर से एक जुलाई को चलने वाली 22537 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट

    - लालगढ़ से 30 जून को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस

    - नई दिल्ली से एक जुलाई को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस

    - हावड़ा से 30 जून को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस

    - नई दिल्ली से एक से तीन जुलाई तक चलने वाली 12554 नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस

    - अमृतसर से 30 जून एवं तीन जुलाई को चलने वाली 14674/14650 शहीद व सरयू यमुना एक्सप्रेस

    - जयनगर से एक व तीन जुलाई को चलने वाली 14673/14649 शहीद व सरयू यमुना एक्सप्रेस

    - जम्मूतवी से एक जुलाई को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस

    - जम्मूतवी से दो जुलाई, 2025 को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस

    - गोरखपुर से 26 जून को चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस

    - बरौनी से तीन जुलाई को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस

    - गोमती नगर से 27 जून को चलने वाली 15090 गोमती नगर-गोड्डा एक्सप्रेस

    गोमतीनगर में यात्रा समाप्त व आरंभ करेंगी यह ट्रेनें

    - हैदराबाद से 27 जून को चलने वाली 07075 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल

    - गोरखपुर से 29 जून को को चलने वाली 07076 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल

    - साबरमती से 26 जून को चलने वाली 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस

    - गोरखपुर से 27 जून को चलने वाली 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस

    - बान्द्रा से 29 जून को चलने वाली 22921 बान्द्रा -गोरखपुर एक्सप्रेस

    - गोरखपुर से एक जुलाई को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बान्द्रा एक्सप्रेस

    ईदगाह रुकेंगी दो जोड़ी ट्रेनें

    ट्रेन 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस चार अगस्त और 15668 कामाख्या जंक्शन-गांधीधाम एक्सप्रेस 30 जुलाई से आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह स्टेशन पर जाएगी। इसी तरह वापसी में 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस एक अगस्त से जबकि 15667 गांधीधाम -कामाख्या एक्सप्रेस दो अगस्त से आगरा फोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन आएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner