Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : लखनऊ से 29 जुलाई से दो अगस्त तक निरस्त रहेगी झांसी पैसेंजर, कानपुर-लखनऊ रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:12 PM (IST)

    Indian Railways Track Modernization Work उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन कानपुर-लखनऊ रेलखंड के जैतीपुर यार्ड में गति शक्ति मल्टी माडल कार्गो टर्मिनल के निर्माण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग करेगा। इस कार्य के कारण 29 जुलाई से दो अगस्त तक 51813/14 लखनऊ- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर 29 जुलाई से दो अगस्त तक निरस्त रहेगी।

    Hero Image
    29 जुलाई से दो अगस्त तक निरस्त रहेगी झांसी पैसेंजर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : भारतीय रेलवे में हर स्तर पर परिवर्तन और आधुनिकीकरण का काम जारी है। इसी क्रम में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन कानपुर-लखनऊ रेलखंड के जैतीपुर यार्ड में गति शक्ति मल्टी माडल कार्गो टर्मिनल के निर्माण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्य के कारण 29 जुलाई से दो अगस्त तक 51813/14 लखनऊ- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर 29 जुलाई से दो अगस्त तक निरस्त रहेगी। कुछ ट्रेनें नियंत्रित गति और कुछ देरी से रवाना होंगी।

    यह ट्रेनें होंगी नियंत्रित

    11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी 23 जुलाई को 30 मिनट व 29 जुलाई से दो अगस्त तक 90 मिनट के लिए झांसी मंडल में नियंत्रित होगी।

    14124 कानपुर सेंट्रल -मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ इंटरसिटी 28 जुलाई को कानपुर से 30 मिनट देरी से चलेगी।

    12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस 27, 29 व 30 जुलाई को 75 मिनट मध्य रेलवे, 75 मिनट पश्चिम मध्य रेलवे व 60 मिनट झांसी मंडल में नियंत्रित होगी।

    19401 साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस 28 जुलाई को 50 मिनट उत्तर पश्चिम रेलवे, 50 मिनट पश्चिम मध्य रेलवे व 50 मिनट आगरा मंडल में नियंत्रित की जाएगी।

    12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी 29 जुलाई से दो अगस्त तक 90 मिनट आगरा एवं प्रयागराज मंडल में नियंत्रित होगी।

    12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस 29 जुलाई से दो अगस्त तक कानपुर से 20 मिनट देरी से चलेगी।

    12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 जुलाई को 75 मिनट मध्य रेलवे, 75 मिनट पश्चिम मध्य रेलवे व 60 मिनट झांसी मंडल में रोकी जाएगी।

    19715 जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस 29 जुलाई व एक अगस्त को 50 मिनट पश्चिम मध्य रेलवे, 50 मिनट आगरा मंडल व 50 मिनट पूर्वोत्तर रेलवे में नियंत्रित होगी।

    19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस 31 जुलाई को 50 मिनट पश्चिम मध्य रेलवे, 50 मिनट आगरा मंडल व 50 मिनट पूर्वोत्तर रेलवे में रेगुलेट होगी।

    22426 आनंद विहार -अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस 29 जुलाई से दो अगस्त तक आनंद विहार टर्मिनल से 50 मिनट की देरी से चलेगी।

    23 जुलाई से दो अगस्त तक जैतीपुर में नहीं रुकेंगी यह ट्रेनें

    55345 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर

    64203 लखनऊ-कानपुर मेमू

    64211 लखनऊ-कानपुर मेमू

    51814 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर

    64255 उतरेटिया-कानपुर मेमू

    31 जुलाई से दो अगस्त तक इनका भी नहीं होगा ठहराव

    55346 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर

    64204 कानपुर -लखनऊ मेमू

    64212 कानपुर -लखनऊ मेमू

    64214 कानपुर -लखनऊ मेमू।