Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे में होगा इंटरलॉकिंग का काम गोरखधाम एक्सप्रेस सहित 42 ट्रेनें 21 सितंबर से निरस्त

    Interlocking Work of Third Line in NE Railway पूर्वोत्तर रेलवे में सितंबर में गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन को शुरू करने के लिए उसकी इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस सहित 42 ट्रेनें 21 सितंबर से निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे वहीं कई ट्रेनें बीच रास्ते निरस्त होंगी।

    By Nishant Yadav Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्वोत्तर रेलवे में होगा इंटरलॉकिंग का काम

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन को शुरू करने के लिए उसकी इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस सहित 42 ट्रेनें 21 सितंबर से निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे, वहीं कई ट्रेनें बीच रास्ते निरस्त होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेनें होंगी निरस्त

    ट्रेन नंबर व नाम - तिथि (सितंबर माह )आरंभिक स्टेशन से

    12511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम उत्तर - 25 , 26

    12512 तिरुवनंतपुरम उत्तर -गोरखपुर एक्सप्रेस -28, 30

    12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस 21 से 27

    12556 बठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 22 से 28

    12571 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस -24, 26 व 27

    12572 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस -25, 27 व 28

    12595 गोरखपुर-आनंद विहार -22, 23 व 25

    12596 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 23, 24 व 26

    12597 गोरखपुर-मुंबई सुपरफास्ट -23

    12598 मुंबई -गोरखपुर सुपरफास्ट -24

    22537 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस -23 से 27

    22538 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस -23 से 30

    15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस -25

    15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस -27

    15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस -25

    15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस -28

    15025 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस -23

    15026 आनंद विहार -मऊ एक्सप्रेस 26

    15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 22 से 28

    15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 23 से 29

    15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 24

    15068 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस 26

    15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस 22 व 25

    15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 23 व 26

    22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 22

    22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 24

    22583 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस 23

    22584 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 25

    ---------------------

    इन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग

    ट्रेन नंबर/नाम - परिवर्तित रूट -तिथि (सितंबर) आरंभिक स्टेशन से

    11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस -सुलतानपुर होकर-26

    12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस -अयोध्या होकर-23 से 27

    12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस-अयोध्या-वाराणसी होकर-26

    12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस-अयोध्या-वाराणसी-होकर 23 से 27

    15109 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस -कानपुर-प्रयागराज होकर -24 व 26

    15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस - बनारस-प्रयागराज-कानपुर होकर-21 से 26

    15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस कानपुर-प्रयागराज-बनारस होकर -20 से 26

    19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस -लखनऊ-सुलतानपुर होकर -21 से 25

    19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस -वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ -23 से 26

    19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस-सुलतानपुर-वाराणसी होकर -22

    19616 कामाख्या -उदयपुर सिटी एक्सप्रेस वाराणसी-सुलतानपुर एक्सप्रेस 25

    20103 एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस अयोध्या-शाहगंज 22 से 26

    22411 नाहरलागुन-आनंद विहार एक्सप्रेस वाराणसी-सुलतानपुर -23

    -------------------

    बीच रास्ते होगा इन ट्रेनों का निरस्तीकरण

    12511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम उत्तर एक्सप्रेस 18, 19 व 21 सितंबर को गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच निरस्त रहेगी। इसी तरह 12512 तिरुवनंतपुरम उत्तर -गोरखपुर एक्सप्रेस अपने आरंभिक स्टेशन 21, 23 व 24 को प्रस्थान कर गोमतीनगर आकर निरस्त होगी। ट्रेन 12589 गोरखपुर-चरलापल्ली एक्सप्रेस 24 सितंबर को गोरखपुर की जगह गोमतीनगर से चलेगी और 12590 चरलापल्ली-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 सितंबर को गोमतीनगर आकर निरस्त होगी। 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 29 सितंबर को गोरखपुर की जगह गोमतीनगर से प्रस्थान करेगी, वहीं 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस आरंभिक तिथि 22 सितंबर को गोमतीनगर आकर निरस्त होगी।