Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे में होगा इंटरलॉकिंग का काम गोरखधाम एक्सप्रेस सहित 42 ट्रेनें 21 सितंबर से निरस्त
Interlocking Work of Third Line in NE Railway पूर्वोत्तर रेलवे में सितंबर में गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन को शुरू करने के लिए उसकी इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस सहित 42 ट्रेनें 21 सितंबर से निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे वहीं कई ट्रेनें बीच रास्ते निरस्त होंगी।
जागरण संवाददाता, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन को शुरू करने के लिए उसकी इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस सहित 42 ट्रेनें 21 सितंबर से निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे, वहीं कई ट्रेनें बीच रास्ते निरस्त होंगी।
यह ट्रेनें होंगी निरस्त
ट्रेन नंबर व नाम - तिथि (सितंबर माह )आरंभिक स्टेशन से
12511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम उत्तर - 25 , 26
12512 तिरुवनंतपुरम उत्तर -गोरखपुर एक्सप्रेस -28, 30
12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस 21 से 27
12556 बठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 22 से 28
12571 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस -24, 26 व 27
12572 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस -25, 27 व 28
12595 गोरखपुर-आनंद विहार -22, 23 व 25
12596 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 23, 24 व 26
12597 गोरखपुर-मुंबई सुपरफास्ट -23
12598 मुंबई -गोरखपुर सुपरफास्ट -24
22537 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस -23 से 27
22538 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस -23 से 30
15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस -25
15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस -27
15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस -25
15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस -28
15025 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस -23
15026 आनंद विहार -मऊ एक्सप्रेस 26
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 22 से 28
15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 23 से 29
15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 24
15068 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस 26
15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस 22 व 25
15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 23 व 26
22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 22
22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 24
22583 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस 23
22584 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 25
---------------------
इन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग
ट्रेन नंबर/नाम - परिवर्तित रूट -तिथि (सितंबर) आरंभिक स्टेशन से
11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस -सुलतानपुर होकर-26
12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस -अयोध्या होकर-23 से 27
12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस-अयोध्या-वाराणसी होकर-26
12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस-अयोध्या-वाराणसी-होकर 23 से 27
15109 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस -कानपुर-प्रयागराज होकर -24 व 26
15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस - बनारस-प्रयागराज-कानपुर होकर-21 से 26
15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस कानपुर-प्रयागराज-बनारस होकर -20 से 26
19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस -लखनऊ-सुलतानपुर होकर -21 से 25
19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस -वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ -23 से 26
19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस-सुलतानपुर-वाराणसी होकर -22
19616 कामाख्या -उदयपुर सिटी एक्सप्रेस वाराणसी-सुलतानपुर एक्सप्रेस 25
20103 एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस अयोध्या-शाहगंज 22 से 26
22411 नाहरलागुन-आनंद विहार एक्सप्रेस वाराणसी-सुलतानपुर -23
-------------------
बीच रास्ते होगा इन ट्रेनों का निरस्तीकरण
12511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम उत्तर एक्सप्रेस 18, 19 व 21 सितंबर को गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच निरस्त रहेगी। इसी तरह 12512 तिरुवनंतपुरम उत्तर -गोरखपुर एक्सप्रेस अपने आरंभिक स्टेशन 21, 23 व 24 को प्रस्थान कर गोमतीनगर आकर निरस्त होगी। ट्रेन 12589 गोरखपुर-चरलापल्ली एक्सप्रेस 24 सितंबर को गोरखपुर की जगह गोमतीनगर से चलेगी और 12590 चरलापल्ली-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 सितंबर को गोमतीनगर आकर निरस्त होगी। 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 29 सितंबर को गोरखपुर की जगह गोमतीनगर से प्रस्थान करेगी, वहीं 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस आरंभिक तिथि 22 सितंबर को गोमतीनगर आकर निरस्त होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।