Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway : रेलवे यात्रियों को फिर से देगा विश्रामालय और डारमेट्री की सुविधा, कंबल घर से लेकर आएं

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Sat, 12 Dec 2020 07:52 AM (IST)

    Indian Railway कोरोना वायरस के चलते रेलवे प्रशासन स्‍टेशन पर बने अपने विश्रामालय प्रतीक्षालय और डारमेट्री को शुरू नहीं कर रहा था। हर यात्री के जाने के बाद सैनिटाइज कराएगा रेलवे। यात्रियों को अपने साथ लाना होगा बेडरोल।

    Hero Image
    Indian Railway : हर यात्री के जाने के बाद सैनिटाइज कराएगा रेलवे। यात्रियों को अपने साथ लाना होगा बेडरोल।

    लखनऊ, जेएनएन। Indian Railway : रेलवे ने अनलॉक डाउन के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। अब यात्रियों को लखनऊ स्टेशन पर ठहराने के लिए रेलवे ने अपने विश्रामालय और डारमेट्री को खोलने का आदेश दिया है। हालांकि, रेलवे के विश्रामालय और डारमेट्री में आने वाले यात्रियों को अपने साथ कंबल लाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते रेलवे प्रशासन स्‍टेशन पर बने अपने विश्रामालय, प्रतीक्षालय और डारमेट्री को शुरू नहीं कर रहा था। लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ने से लखनऊ आने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए स्टेशन पर ही कोई स्थान नहीं मिल रहा था। सर्दी बढ़ने पर लेट आने वाली ट्रेनों का इंतजार यात्रियों को प्लेटफार्म पर करना पड़ रहा है। रेलवे ने अपने लोको पायलटों व गार्ड के लिए रनिंग रूम और टीटीई के विश्रामालयों को पहले शुरू किया। जहां कोविड-19 के मानकों के तहत उनके ठहरने के इंतजाम रेलवे ने किया था। अब रेलवे ने यात्रियों के लिए भी चारबाग स्टेशन पर अपने एसी व नान एसी डारमेट्री, विश्रामालय को खोलने का आदेश दिया है। 

    ऐसे मिलेगा डारमेट्री और विश्रामालय में स्‍थान 

    इसकी बुकिंग चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेल इंक्वायरी काउंटर पर होगी। यात्रियों को अपने कंफर्म सीट वाले पीएनआर की डिटेल देना होगा। इनकी दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रोजाना डारमेट्री और विश्रामालय को सैनिटाइज किया जाएगा। हालांकि, प्रतीक्षालय को अगले चरण में शुरू किया जाएगा।