Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : पूर्वाेत्तर रेलवे की ट्रेनों का भी आज से आठ घंटे पहले बनेगा आरक्षण चार्ट, यात्रियाें काे बड़ी राहत

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:59 PM (IST)

    Reservation Chart Preparation Rules Changed पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस चित्रकूट एक्सप्रेस लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस कृषक एक्सप्रेस सीतापुर-एलटीटी सहित उनके यहां की सभी ट्रेनों में यह नई व्यवस्था मंगलवार से लागू होगी। सभी ट्रेनों के आरक्षण चार्ट आठ घंटे पहले तैयार करेगा।

    Hero Image
    आज से पूर्वाेत्तर रेलवे की ट्रेनों का भी आठ घंटे पहले बनेगा आरक्षण चार्ट

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की एसी एक्सप्रेस सहित सभी 135 ट्रेनों के आरक्षण चार्ट सोमवार से आठ घंटे पहले ही बनना शुरू हो गए। वहीं, अब पूर्वोत्तर रेलवे भी मंगलवार से अपनी सभी ट्रेनों के आरक्षण चार्ट आठ घंटे पहले तैयार करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल आरक्षण चार्ट अब तक ट्रेन के प्रस्थान करने के निर्धारित समय से चार घंटे पहले तैयार होते थे। यात्रियों की वेटिंग लिस्ट की सीटें कंफर्म हो रही हैं या नहीं, इसकी जानकारी देने के लिए रेलवे ने बीकानेर रेल मंडल की ट्रेन अवध आसाम एक्सप्रेस का आरक्षण चार्ट 24 घंटे पहले तैयार करने की व्यवस्था लागू की गई थी।

    हर जोन की एक ट्रेन को चयनित कर उनका आरक्षण चार्ट 24 घंटे पहले तैयार हो रहा था। इसमें लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस भी शामिल थी। हालांकि रेलवे प्रशासन ने बाद में इस प्रयोग को बंद कर दिया। रेलवे ने 24 की जगह आठ घंटे पहले ट्रेनाें के आरक्षण चार्ट बनाने के आदेश सभी जोनल और मंडल प्रशासन को दिए।

    सभी मंडल प्रशासन अपनी सुविधा के अनुसार इस व्यवस्था को लागू कर रहे हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने रविवार को आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट बनाने का ट्रायल शुरू किया। सोमवार से उसने यह व्यवस्था सभी ट्रेनों में लागू कर दी। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस, सीतापुर-एलटीटी सहित उनके यहां की सभी ट्रेनों में यह नई व्यवस्था मंगलवार से लागू होगी।

    आपातकालीन कोटे में भी बदलाव

    आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव के कारण अब आपातकालीन कोटे के आवेदन स्वीकार करने की सीमा में भी संशोधन किया जाएगा। रात 08 : 01 बजे से रात 12 बजे तक की ट्रेनों के आवेदन यात्रा तिथि के दिन सुबह नौ बजे तक स्वीकार्य होंगे। इसी तरह मध्य रात्रि 12:01 बजे से सुबह 10 बजे तक की ट्रेनों का आवेदन यात्रा तिथि से एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक और सुबह 10ः01 बजे से रात्रि आठ बजे तक की ट्रेनों के आवेदन एक दिन पहले दोपहर तीन बजे तक स्वीकार्य होंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner