Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: होली से पहले चल सकती है गोमती एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी राहत

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Mon, 10 Feb 2020 08:34 AM (IST)

    Indian Railway सात मार्च से गोमती एक्सप्रेस चलाने की तैयारी मिलेगी राहत। अतिरिक्त कोच भी गोमती एक्सप्रेस में लगाया जा सकता है।

    Good News: होली से पहले चल सकती है गोमती एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी राहत

    लखनऊ, जेएनएन। होली से पहले गोमती एक्सप्रेस के संचालन को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। छह मार्च तक निरस्त चल रही गोमती सात मार्च से चलाई जा सकती है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गोमती एक्सप्रेस में जिन यात्रियों ने पहले से टिकट करा रखा है, उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है। अलीगढ़ में पटरी से जुड़ा कार्य होने के कारण कई सप्ताह से गोमती निरस्त चल रही थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
     
    प्रतिदिन लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस नियमित रूप से दैनिक यात्रियों के लिए जहां मददगार है, वहीं कई स्टॉपेज होने के कारण चार से सात हजार यात्री इसमें सफर करते हैं। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए सेकेंड एसी, फस्र्ट एसी, चेयर कार, सेकेंड सीटिंग की व्यवस्था है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में जनरल कोच होने के कारण आम यात्रियों को सबसे ज्यादा राहत मिलती है। ट्रेन में कानपुर से भी बड़ी संख्या में यात्री सवार होते हैं। 
     
    ओपनिंग टिकट आज से खुलेंगे 
    होली वाले दिन व वापसी में जाने के लिए गोमती एक्सप्रेस में ओपनिंग टिकट आज से मिलने शुरू हो जांएगे। करीब एक माह पहले गोमती एक्सप्रेस में ओपनिंग टिकट मिलते हैं, जबकि अन्य मेल व एक्सप्रेस में ओपनिंग टिकट 120 दिन पहले जारी किए जाते हैं।