Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: पुष्पक एक्सप्रेस की क्लोन संचालित करने की तैयारी, इस ट्रेन के स्थान पर लखनऊ से ही चलाई जाएगी, भेजा गया प्रस्ताव

    Updated: Sun, 04 May 2025 04:24 PM (IST)

    Indian Railways गर्मी की छुट्टियों में सपरिवार लखनऊ और पास के जिले के लोगों को मुंबई जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट से बचाने के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा गया है। इस पर मुहर लगती है तो लखनऊ से मुंबई के बीच प्रतिदिन पुष्पक एक्सप्रेस की क्लोन संचालित की जाएगी।

    Hero Image
    लखनऊ से मुंबई के बीच पुष्पक एक्सप्रेस की क्लोन

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी लखनऊ को मायानगरी मुंबई से कनेक्ट करने वाली प्रीमियम ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस का क्लोन संचालित करने की तैयारी हो गई है। इसके लिए डीआरएम लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भी भेजा गया है। इस ट्रेन के संचालन से लखनऊ और पास के जिलों से मुंबई जाने वाले यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट से राहत मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अब पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) की तर्ज पर उसकी क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे की ओर से बोर्ड को सुलतानपुर-एलटीटी स्पेशल को नियमित करके उसे पुष्पक एक्सप्रेस के बाद लखनऊ से चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

    मुंबई जाने के लिए लखनऊ से प्रतिदिन आरंभ होने वाली अभी एक ही ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस है। सप्ताह में एक दिन रविवार को लखनऊ-एलटीटी एसी एक्सप्रेस का संचालन होता है। इसके अलावा ट्रेनें प्रतिदिन गोरखपुर से आरंभ होकर लखनऊ होकर मुंबई जाती हैं।

    • प्रतापगढ़ और सुलतानपुर से भी मुंबई के लिए साप्ताहिक ट्रेनें चलती हैं
    • रेलवे ने सुलतानपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) के लिए ट्रेन नंबर 04211/12 का संचालन शुरू किया

    यह ट्रेन 11 फेरों के लिए 14 जुलाई तक संचालित की जाएगी। रेलवे के परिचालन अनुभाग की ओर से इसी स्पेशल ट्रेन को लखनऊ या सुलतानपुर से मुंबई तक प्रतिदिन संचालित करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि यदि यह स्पेशल ट्रेन नियमित रूप से संचालित होगी तो इससे पुष्पक एक्सप्रेस के वेटिंग लिस्ट में रहने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

    प्रस्ताव में इस ट्रेन में एसी की कम और स्लीपर व जनरल श्रेणी की अधिक बोगियां लगाने का आग्रह किया गया है। अब बोर्ड लखनऊ से लेकर मुंबई तक सभी रेल मंडलों से फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगेगा। रिपोर्ट के आधार पर ही बोर्ड प्रस्ताव पर निर्णय लेगा।