भारत के ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर यूपी में जश्न का माहौल, तिरंगा फहराया- मिठाइयां बांटी; देखें PHOTOS
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक विजय है और देशवासियों को हार्दिक बधाई। चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। बता दें कि देश भर में उल्लाह का माहौल है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। देश भर में खुशी का माहौल है। टीम इंडिया ने चार विकेट से ये मुकाबला जीता और तीसरी बार खिताब जीतते हुए इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनी। भारत की इस जीत पर सीएम योगी ने बधाई दी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारत की जीत पर खुशी जताई है और इसे ऐतिहासिक जीत बताते हुए बधाई दी है। योगी ने लिखा, " ऐतिहासिक विजय...चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई!चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।"
भारत की जीत पर मुरादाबाद में जश्न।
मेरठ में लोग शहरों से बाहर आ गए
भारतीय टीम की जीत की खुशी में क्रिकेट प्रेमी अपने घरों से बाहर निकल आए और घंटों तक जमकर झूमे। वहीं, कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम में खिलाड़ियों, बेगमपुल तथा घंटाघर समेत शहर के कई स्थानों पर क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी की और तिरंगा फहराकर घंटों जश्न मनाया।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर बेगम पुल पर जश्न मनाते। जागरण
हर किसी ने खुशी मनाई
शहर के एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में मोहम्मद शमी के घर के सदस्यों एवं उनके स्वजन को फाइनल मैच दिखाने के लिए एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। शाम को जब भारतीय क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी शुरू की तो पूरा हाल सदस्यों एवं उनके स्वजन से भर गया। भारतीय बल्लेबाजों के हर शाट पर क्लब सदस्यों एवं उनके स्वजन ने अपनी खुशी का इजहार किया।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर बेगम पुल पर जश्न मनाते। जागरण
वहीं, रवींद्र जडेजा ने जैसे ही मैच में विजयी चौका लगाया, वैसे ही हाल में बैठे सदस्य खुशी से झूम उठे। जीत की खुशी में घंटों तक जीत का यह जश्न चला। करीब दो सौ सीट की व्यवस्था की गई थी। शहर स्थित घंटाघर पर जीत की खुशी में युवा सड़क पर आ गए।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर बेगम पुल पर जश्न मनाते लोग।
उन्होंने तिरंगा फहराकर अपना जश्न मनाया। कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम में खिलाड़ियों, बेगमपुल, बुढ़ाना गेट, सेंट्रल मार्केट, शास्त्रीनगर, सीसीएसयू परिसर, गंगानगर, मोदीपुरम व कंकरखेड़ा समेत सभी स्थानों पर क्रिकेट प्रेमियों ने जीत का जश्न मनाया। आतिशबाजी के साथ ही अबीर गुलाल उड़ाकर होली व दीवाली एक साथ मनायी।महावीर नगर में भी भारत की शानदार जीत पर क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी मनायी। जश्न का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
भारत की जीत पर जश्न में डूबे क्रिकेट प्रेमी, शिवचौक पर आतिशबाजी
मुजफ्फरनगर। शिवचौक पर क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भारतीय टीम की जीत पर वीडियो जारी कर बधाई दी। वह देर रात शिवचौक पर पहुंचे और लोगों के साथ जश्न मनाया।
बल्लेबाजों के हर शॉट पर धड़का क्रिकेट प्रेमियों का दिल
भारतीय टीम की बल्लेबाजी का क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर लुत्फ उठाया। हर शाट पर उनका दिल धड़कता रहा। वहीं भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने पर धड़कने बढ गई। जैसे-जैसे मैच परिणाम की ओर से पहुंचा, युवाओं की धड़कने भी तेज होती गई। अंतिम आठ ओवर में रन और बाल के अंतर का क्रिकेट प्रेमी हिसाब लगाते रहे।
मुजफ्फरनगर के शिवचौक पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने को क्रिकेट प्रमियों का सैबाल उमड़ पड़ा।
मुजफ्फरनगर के शिवचौक पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाती नारी शक्ति। जागरण
मुजफ्फरनगर के शिवचौक पर भारतीय क्रिकेट प्रेमी तिरंगा लेकर जश्न मनाते हुए। जागरण
भारत की जीत पर होली से पहले मनी दीपावली
बागपत। भारतीय टीम ने आइसीसी चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मुकाबला में धमाकेदार जीत पर होली से पहले दीपावली का पर्व मनाया गया। मैच के जीतते ही बागपत शहर जश्न में डूब गया। मिठाईयां भी खूब बांटी गई और एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाया।
बागपत में भारत की जीत पर आतिशबाजी कर जश्न मनाते क्रिकेट प्रेमी। जागरण
भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर झूमे समर्थक, बांटी मिठाई
अलीगढ़। समर्थकों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयकारे लगाते हुए कि पूरे भारतवर्ष के लिए होली पर्व पर भारतीय टीम का आईसीसी चेंपियन ट्रॉफी जीतने से बड़ा और कोई उपहार नहीं हो सकता है। इस मौके पर शीलेंद्र शर्मा, मुकेश कश्यप, सौरभ शर्मा, हरीश माहेश्वरी, नरेंद्र राठौर टिंचू, रतनेश शांडिल्य, हिमांशु माहेश्वरी, राजू शर्मा, सोनपाल बघेल, नवीन गुप्ता, सुशील गुप्ता, अमित गुप्ता, मुकेश गर्ग, दुर्गेश गोयल, जितेंद्र शर्मा, राजुल राय, अजीत सिंह, प्रियवृत चौहान आदि मौजूद रहे।
अलीगढ़ में आतिशबाजी हुई और गुलाल भी उड़ा।
भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर मैरिस रोड पर जश्न मनाते व आतिशबाजी करते युवा। जागरण
भारत की जीत के बाद हजरतगंज में जश्न मनाते क्रिकेट प्रेमी। पंकज ओझा
भारत की जीत के बाद हजरतगंज में जश्न मनाते क्रिकेट प्रेमी। जागरण
भारत की जीत के बाद हजरतगंज चौराहे पर आतिशबाजी करते क्रिकेट प्रेमी। जागरण
इसे भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का बेताज बादशाह, न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लिया; 12 साल का सूखा भी खत्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।