Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-South Africa ODI: पेटीएम पर शुरू हुई टिकटों की ब‍िक्री, देखें स्टैंड के अनुसार क्‍या है मूल्य

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 07:48 AM (IST)

    India-South Africa ODI भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इकाना स्टेडियम में छह अक्टूबर को होगा एकदिवसीय मुकाबला। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी किया टिकटों के दाम। 1200 से रुपये लेकर 22000 रुपये तक के टिकट निर्धारित किए गए हैं।

    Hero Image
    India South Africa ODIs: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मुकाबला इकाना स्टेडियम में छह अक्टूबर को।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। इकाना स्टेडियम में छह अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मुकाबला खेला जाना है। मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है। मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री पेटीएम पर आनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसके अंतर्गत 1200 से रुपये लेकर 22000 रुपये तक के टिकट निर्धारित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने टिकटों की बिक्री की घोषणा कर दी। मुकाबले के लिए 1200 से लेकर 22 हजार रुपये तक टिकटों के दाम निर्धारित किए गए हैं।दैनिक जागरण में बीते शनिवार को ही खबर प्रकाशित हुई थी कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एकदिवसीय मुकाबले के टिकटों की बिक्री 15 शुरू होगी।

    जनरल स्टैंड का टिकट 1200 से 4500 रुपये तक, नार्थ और साउथ प्रेसिडेंशियल गैलरी का टिकट पांच हजार, नार्थ प्लेटिनम लान का दस हजार, साउथ डायरेक्टर लान का 15 हजार, नार्थ कारपोरेट बाक्स का 18 हजार, साउथ कारपोरेट बाक्स का टिकट 20 हजार और साउथ वीआइपी लान का टिकट 22 हजार में बुक किए जाएंगे। इकाना स्टेडियम के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने कहा कि मुकाबले के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। अभी टिकटों की बिक्री आनलाइन शुरू कर दी गई है। जल्द ही आफलाइन टिकट काउंटर भी ओपन किए जाएंगे।

    आनलाइन टिकट बुक करने वालों को डाक से भेजे जाएंगे टिकट

    आनलाइन टिकट बुक करने वालों को डाक और कूरियर से टिकट भेजे जाएंगे। आनलाइन टिकट बुक करने वालों के लिए फिजिकल टिकट भेजने की व्यवस्था है। दर्शकों को मिलने वाले टिकटों पर बार कोड अंकित होगा। स्टेडियम के अंदर दर्शकों को बार कोड से ही प्रवेश मिलेगा, जबकि बार कोड से किसी प्रकार से छेड़छाड़ होने पर दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। टिकट को क्रेता आगे बेच नहीं सकेगा। टिकट से प्रवेश उसी व्यक्ति को मिलेगा, जिसके नाम से टिकट खरीदा गया होगा।

    स्टेडियम के स्टैंड के अनुसार टिकट का मूल्य

    जनरल स्टैंड : 1200 से 4500 रुपये

    नार्थ प्रेसिडेंशियल गैलरी : पांच हजार रुपये

    साउथ प्रेसिडेंशियल गैलरी : पांच हजार रुपये

    नार्थ प्लेटिनम लान : दस हजार रुपये

    साउथ डायरेक्टर लान : 15 हजार रुपये

    नार्थ कारपोरेट बाक्स : 18 हजार रुपये

    साउथ कारपोरेट बाक्स : 20 हजार रुपये

    साउथ वीआइपी लान : 22 हजार रुपये

    मैच के बहाने इकाना की खूबसूरती निहारेंगे क्रिकेट प्रेमी

    भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच इकाना स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए होटलों में बुकिंग शुरू हो गई है। क्रिकेट प्रेमी मैच से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक के लिए कमरे बुक करवा रहे हैं, ताकि मैच का लुत्फ उठाने के साथ वे इकाना की खूबसूरती को भी निहार सकें।