Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IT Raid UP: रियल एस्टेट कारोबारियों के 50 से अधिक ठिकानों पर आयकर की छापेमारी, काली कमाई के बड़े निवेश का शक

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 07:51 AM (IST)

    IT Raid UP यूपी सह‍ित देश के कई शहरों में रियल एस्टेट कारोबारियों के लखनऊ वाराणसी जौनपुर नोएडा दिल्ली मुंबई व कोलकाता सह‍ित 50 से अधिक ठिकानों पर आयकर की छापेमारी में करोड़ों रूपये और कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी लगे हैं।

    Hero Image
    IT Raid In UP: यूपी सह‍ित देश के कई शहरों में रियल एस्टेट कारोबारियों के ठ‍िकानों पर आईटी की छापेमारी

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। गोरखपुर के बड़े कारोबारी घराने गैलेंट समूह के ठिकानों पर छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने करोड़ों रुपये की कर चोरी के मामले में लखनऊ के तीन रियल एस्टेट कारोबारियों के 50 से अधिक ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। आयकर के हाथ कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी लगे हैं। छह करोड़ रुपये से अधिक नकदी भी बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में आयकर विभाग की जांच इकाई ने बुधवार सुबह रियल एस्टेट कंपनी अमरावती, पिनटेल व एक्सेला के अलावा आटोमोबाइल कारोबारी तलवार आटोमूवर्स के ठिकानों के तीस से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर जांच शुरू की गई, जिसके बाद अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी का सिलसिला बढ़ता गया। लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, नोएडा, दिल्ली, मुंबई व कोलकता में 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई है। देर रात तक आयकर विभाग की जांच जारी थी।

    अब तक 60 करोड़ रुपये से अधिक नकदी, बेनामी संपत्तियों, लेनदेन व बड़ी जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। इनमें पिनटेल के संचालक रोहित सहाय समाजवादी पार्टी के करीबी बताए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि उनके एक ठिकाने से सपा के बूथवार सर्वे से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इन बिल्डर के करोबारा में कई आइएएस व आइपीएस के अलावा अन्य संवर्ग के अधिकारियों की काली कमाई का निवेश होने का संदेह है।

    छापेमारी में बरामद दस्तावेजों के आधार पर छानबीन की जा रही है। माना जा रहा है कि आयकर की जांच गुरुवार को भी जारी रहेगी। आयकर की टीमों ने रियल एस्टेट कंपनी अमरावती के संचालक रवि पांडेय व रजनीकांत मिश्रा के गोमतीनगर के विपुलखंड स्थित आवास, सुल्तानपुर रोड पर चल रहे बड़े प्रोजेक्ट की साइड व निरालानगर में अमरावती के कार्यालय में भी छापा मारा। इसके अलावा पिनटेल के संचालक रोहित सहाय, एक्सेला बिल्डर व तलवार आटोमूवर्स के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है।

    सूत्रों के अनुसार एक्सेला के संचालकों में किशोरी लाल गोयल, रवि पांडेय व रजनीकांत मिश्रा शामिल हैं। छापेमारी के दौरान सामने आया है कि इन बिल्डर से जुड़े आनन्द अग्रवाल व उनके बेटे आनन्द अग्रवाल की कई बड़ी जमीनों की जानकारी भी सामने आई है। आनन्द अग्रवाल के अलावा किशोरी लाल के ठिकाननों पर भी छानबीन की गई है।

    रवि पांडेय लखनऊ में सुल्तानपुर रोड पर बड़ी आवासीय कालोनी विकसित कर रहे हैं। इसके अलावा कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं। इन प्रोजेक्ट में बड़े अफसरों की काली कमाई के निवेश भी तलाशे जा रहे हैं। एक माह पूर्व आयकर विभाग ने गैलेंट समूह के ठिकानों पर मैराथन छापेमारी की थी। जिसके बाद भी कई बड़े अधिकारियों की काली कमाई रियल एस्टेट कारोबार में खपाए जाने के तथ्य सामने आए थे।