Lucknow: बसंत कुंज योजना में भूखंड पंजीकरण की तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक करें आनलाइन रजिस्ट्रेशन
Basantkunj Yojna लखनऊ की बसंतकुंज योजना में प्लाट के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गई है। अब 12 नवंबर तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 18 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की राशि जमा की जा सकती है।

Basantkunj Yojna: लखनऊ, जागरण संवाददाता। बसंत कुंज योजना में भूखंड लेने के लिए अब 12 नवंबर तक पंजीकरण किया जा सकेगा। साथ ही आवेदक पंजीकरण राशि को 18 नवंबर तक जमा कर सकेंगे। बसंत कुंज योजना के 275 भूखंडों के आनलाइन पंजीकरण में आ रही दिक्कतों को देखते हुए लविप्रा ने अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। पहले यह अंतिम तिथि पांच नवंबर को समाप्त हो रही थी।
लविप्रा ने बसंतकुंज योजना में बचे हुए 275 भूखंडों को बेचने के लिए छह अक्टूबर से आनलाइन पंजीकरण अपनी वेबसाइट पर शुरू किया था। इन भूखंडों के पंजीकरण करने और आनलाइन फीस जमा करने में वेबसाइट का सर्वर काम नहीं कर रहा था। दैनिक जागरण ने आवेदकों को हो रही इन समस्याओं की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किाय था। इस पर लविप्रा उपाध्यक्ष डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने आनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाने के निर्देश दिए। लविप्रा जिन भूखंडों को बेच रहा है वह सभी सेक्टर ए में स्थित है। लविप्रा इन भूखंडों को 30350 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से बेच रहा है। इसमें 12 प्रतिशत फ्री होल्ड की दर भी शामिल है।
जोन तीन के मानचित्र के प्रकरण निस्तारितः लविप्रा के गोमतीनगर स्थित प्राधिकरण भवन में चल रहे शमन मानचित्र के विशेष शिविर में शनिवार को जोन तीन के आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि शिविर में शमन मानचित्र की पत्रावलियों की जांच की गई। पूर्व में जमा शमन मानचित्रों में से छह निरस्तीकरण के लिए भेजे गए। जबकि दो पत्रावलियां भू-उपयोग की आख्या के लिए मुख्य नगर नियोजक को भेजी गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।