लखनऊ में महिला सिपाही ने पड़ोसन को चप्पल से पीटा, सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर हुआ था विवाद
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला सिपाही और उसकी पड़ोसन के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि महिला सिपाही ने पड़ोसन को चप्पल से पीटा। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच गलियारे के कब्जे को लेकर विवाद है। सीसीटीवी कैमरे की दिशा को लेकर कहासुनी हुई है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। गुडंबा के बहादुरपुर में घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को लेकर महिला सिपाही नम्रता पड़ोसी शुभम दीक्षित का घर के सामने रहने वाले रामेंद्र मिश्रा और देवर्षी से विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में गाली-गलौज हुई।
आरोप है कि रामेंद्र और देवर्षी की पत्नी मोबाइल से वीडियो बनाने लगी। इससे आक्रोशित सिपाही नम्रता ने चप्पलों से उन्हें पीट दिया। इसका वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो महिला सिपाही को फटकार भी लगाई गई।
वहीं महिला सिपाही का आरोप है कि रामेंद्र और देवर्षी ने अपने घर पर जो कैमरा लगाया है उसकी दिशा उनके घर पर कर रखी है। इससे उनकी निजता भंग होती है। इसका उन्होंने विरोध किया तो रामेंद्र और देवर्षी ने परिजनों के साथ उनसे अभद्रता और मारपीट की।
इंस्पेक्टर गुडंबा नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि मकान के गलियारे के कब्जे को लेकर दोनों पक्षों का विवाद पहले से चल रहा है। इस कारण दोनों पक्षों ने अपने घर के बाहर कैमरे लगाए थे। कैमरों की दिशा को लेकर सोमवार रात विवाद हुआ था, जिसमें महिला सिपाही और रामेंद्र, देवर्षी के परिजनों के बीच मारपीट हुई। दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।