सत्यापन कराना इसलिए है जरूरी, किराये पर रहने वाले दो युवक करते थे ये काम; अब मालिक के खिलाफ की जा रही कार्रवाई
Lucknow News लखनऊ में किरायेदारों के सत्यापन में लापरवाही के कारण आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है। इसी तरह भीड़-भाड़ क्षेत्रों में लोगों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित बगला बाजार में सुनील यादव के मकान में किराये पर रहते थे। दोनों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया था ।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ में किरायेदारों के सत्यापन में लापरवाही के कारण आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है। इसी तरह भीड़-भाड़ क्षेत्रों में लोगों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित बगला बाजार में सुनील यादव के मकान में किराये पर रहते थे।
दोनों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया था। दोनों मूलरूप से झारखंड निवासी है। इंस्पेक्टर आलमबाग के मुताबिक आरोपितों के सत्यापन नहीं कराने पर मकान मालिक सुनील यादव के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपित सुंदर कुमार महतो और देवराज कुमार से चोरी के पांच मोबाइल बरामद किए हैं।
चेन लुटेरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम
वहीं, चेन लूट की ताबड़तोड़ तीन वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों का पुलिस अबतक सुराग नहीं लगा सकी है। गोमतीनगर विस्तार में शारदा अपार्टमेंट के पास हुई बलरामपुर अस्पताल के विभागाध्यक्ष डा. एसके तिवारी की पत्नी से हुई चेन लूट के बाद से वह दहशत में हैं।
डा. एसके तिवारी ने सोमवार दोपहर इस संबंध में गृह सचिव राजा मौली से मुलाकात की। गृह सचिव ने उन्हें जल्द घटना के राजफाश का आश्वासन दिया और पुलिस अधिकारियों से बात की। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
उधर, बिजनौर में गोमती एंक्लेव के पास संगीता गुप्ता के साथ हुई चेन लूट के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं। रायबरेली रोड एल्डिको चौकी के पास रविवार दोपहर ई-रिक्शा सवार मोनी से हुई चेन लूट के मामले में पीजीआइ थाने की पुलिस भी अभी बदमाशों को नहीं पकड़ सकी है। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।