UP School Closed: स्कूल बंद; मूसलाधार बारिश के अलर्ट से इन जनपदों में स्कूलों की छुट्टी, डीएम के आदेश जारी
School Holiday मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों समेत लखनऊ के आसपास के जिलों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं। कुछ जिलों में मध्यम से भारी बरसात के लिए चेतावनी भी जारी की गई है। इस कारण काफी जिलों में जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए।
लखनऊ, डिजिटल डेस्क। सितंबर के महीने में मानसून की अच्छी बारिश हो रही है। यूपी के लगभग दस जिलों में भारी बरसात का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया था। वहीं 35 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार व्यक्त किए गए थे। लखनऊ में भारी बारिश के कारण डीएम ने स्कूलों की छुट्टी कर दी। वहीं शाहजहांपुर, बदायूं, फिरोजाबाद और मैनपुरी में भी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ।
शहाजहांपुर में जमकर बारिश
शाहजहांपुर में सोमवार को बासात के आसार थे। सुबह की शुरुआत बादलों के साथ रही। कम दबाव का क्षेत्रफल निर्मित होने पर बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं की वजह से रविवार रातभर बारिश होती रही। मौसम विज्ञानियों ने 12 घंटे के भीतर 51 मिमी वर्षा रिकार्ड की है। इससे चौथे दिन वर्षा का रिकॉर्ड 167 मिली मीटर के पार पहुंच चुका है। मौसम विज्ञानियों ने अब हल्की वर्षा की संभावना जताई है। जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
स्कूल पहुंच गए बच्चे तब जारी हुआ छुट्टी का फरमान
बदायूं। मौसम विभाग ने भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। परिषदीय विद्यालयों में सुबह साढ़े सात बजे बच्चे और शिक्षक पहुंच गए थे। सुबह नौ बजे बीएसए का आदेश जारी हुआ का स्कूलों में छुट्टी कर दी जाए। आज कक्षा एक से लेकर कक्षा चार तक की निपुण परीक्षा थी। अधिकांश बच्चे स्कूल पहुंचे थे।
बीएसए का आदेश मिलते ही स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। शिक्षकों में इस बात को लेकर रोष रहा कि अलर्ट कल ही जारी हो गया था तो रात में ही अवकाश की सूचना जारी की जानी चाहिए थी। बीएसए स्वाति भारती का कहना है कि जिलाधिकारी से अनुमति लेकर अवकाश के निर्देश जारी किए गए।
भारी बारिश के अलर्ट से फिरोजाबाद के स्कूल बंद
फिरोजाबाद में रविवार रात भर रुक रुक कर बारिश होती रही। सोमवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। दिन में तेज बारिश होने के आसार हैं।बारिश के चलते कक्षा एक से आठ तक की सभी विद्यालय बंद कर दिए हैं।
मैनपुरी में डीएम ने दिए आदेश
मैनपुरी में भी भारी बारिश के अलर्ट के बाद स्कूलों की छुट्टी कर दी गयी। डीएम अविनाश कृष्ण ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के लिए देर रात आदेश जारी किए।
इन जिलों में चेतावनी जारी
सोमवार को इटावा, औरैया, कन्नौज, गोंडा, अयोध्या और बस्ती में मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। वहीं, लगभग 35 जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की बरसात के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
कहां कितनी बारिश
रविवार को लखनऊ में 13.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बरसात दर्ज हुई। मुरादाबाद में सबसे अधिक बरसात 152 मिलीमीटर पर दर्ज की गई। वहीं, नजीबाबाद में 40.6, झांसी में 54, बस्ती में 27, शाहजहांपुर में 16.6, आगरा में 19.8, उरई में 11, कानपुर में 8.0 मिलीमीटर समेत हरदोई, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, बहराइच, फतेहपुर, फुरसतगंज, मेरठ, अलीगढ़ समेत विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बरसात रिकार्ड हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।