Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बटेंगे तो कटेंगे' CM योगी के बयान पर अखिलेश का पलटवार, कहा- अगर उनके दल के हैं तो और भी ज्यादा...

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 06:18 PM (IST)

    Lucknow Politics News अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस बयान की आलोचना की है। जिसमें वह बटेंगे तो कटेंगे की बात कह रहे हैं। बता दें कि आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए सीएम योगी ने कहा- राष्ट सर्वोपरि है राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है। यह तभी संभव होगा जब हम सब एक साथ रहेंगे। हम बटेंगे तो कटेंगे।

    Hero Image
    up news : अखिलेश बोले- निंदनीय है बयान

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे वाले बयान पर अब अखिलेश ने तंंज़ कसा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सीएम योगी के इस बयान की आलोचना करते हुए इस बयान को निंदनीय बताया है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस बयान की वीडियो को भी ट्वीट किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने बटेंगे तो कटेंगे दिया था बयान

    बता दें कि आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए सीएम योगी ने कहा- राष्ट सर्वोपरि है, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है। लेकिन यह तभी संभव होगा, जब हम सब एक साथ रहेंगे। हम बटेंगे तो कटेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में देख रहे हो न क्या हो रहा है। ऐसी गलती यहां नहीं होनी चाहिए। एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।

    अखिलेश ने बयान को बताया निंदनीय

    अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ज़िम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं।अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज़्यादा ग़लत हैं। भाजपा राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है। अखिलेश ने आगे लिखा कि निंदनीय बयान! नहीं चाहिए भाजपा।  

    यह भी पढ़ें : UP Politics : मायावती के आरोपों पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- अब उनके बुरे दिन शुरू हो गये हैं

    comedy show banner
    comedy show banner