Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के पैर टेढ़े और कमजोर लगें तो तुरंत लें डाक्टर की सलाह, हो सकती है न्‍यूरो की दिक्‍कत

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Mon, 01 Mar 2021 03:38 PM (IST)

    नवजात के पैर टेढ़े और कमजोर लगते हैं। नवजात को खड़े होने और चलने में दिक्कत के साथ पेशाब नहीं रुकती है। लक्षण प्रतीत होने पर फौरन न्यूरो सर्जन से संपर्क करें। यह स्पाइनल डिस्रेफिज्म बीमारी के लक्षण हैं। इसमें बच्चों की रीढ़ की हड्डी में फोड़ा हो जाता है।

    Hero Image
    एसपीजीआइ लखनऊ के न्यूरो सर्जरी विभाग में ओरेशन कार्यक्रम में देश-विदेश के चिकित्सकों ने दी जानकारी।

    लखनऊ, जेएनएन। नवजात के पैर टेढ़े और कमजोर लगते हैं। नवजात को खड़े होने और चलने में दिक्कत के साथ पेशाब नहीं रुकती है। ऐसे लक्षण प्रतीत होने पर फौरन न्यूरो सर्जन से संपर्क करें। यह स्पाइनल डिस्रेफिज्म बीमारी के लक्षण हैं। इसमें बच्चों की रीढ़ की हड्डी में फोड़ा हो जाता है। जिसकी वजह से यह दिक्कतें होती हैं। यह जानकारी पीजीआइ में रविवार को न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने संस्थान में आयोजित तीसरे डॉ. डीके छाबड़ा और डॉ. वीके जैन ओरेशन कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा कि यह जन्मजात बीमारी है। जल्द आपरेशन कर बीमारी पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। मालूम हो कि स्व. डॉ. छाबड़ा और डॉ. जैन ने पीजीआइ में न्यूरो सर्जरी विभाग की स्थापना की थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूम की मदद से आयोजित कार्यक्रम में कनाडा के डॉ. पॉल ने कहा कि रीढ़ की हड्डी में फोड़ा होने की स्थिति में नस (स्पाइनल कार्ड) के निचले हिस्से को काटकर मुक्त कर देते हैं। जिससे बच्चों में सुधार होने लगता है। अमेरिका के डॉ. शामेर के. एलबाबा ने कहा कि दूरबीन विधि द्वारा इस जन्मजात बीमारी का उपचार गर्भ में संभव है। फ्रांस के डॉ. जेरा ने कहा कि नई तकनीक माइक्रो रोबोट की मदद से दिमाग में जीन थेरेपी दी जाती है। जिसकी मदद से पार्किंसन समेत अन्य बीमारियों के होने की आशंका लगभग खत्म हो जाती है। कार्यक्रम के आयोजक सचिव डा. अरुण कुमार श्रीवास्तव और वेद प्रकाश मौर्य की अगुवाई में कई देशों के न्यूरो सर्जन के बीच हुई फोटोग्राफी प्रतियोगिता में 10 अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner