Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS नवदीप रिनवा बने UPSRTC के प्रबंध निदेशक, चार अपर पुलिस अधीक्षकों का भी किया गया तबादला

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 11 Oct 2021 11:01 PM (IST)

    केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1999 बैच के उत्तर प्रदेश काडर के आइएएस अधिकारी नवदीप रिनवा को शासन ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निद ...और पढ़ें

    Hero Image
    IAS नवदीप रिनवा बने UPSRTC के प्रबंध निदेशक

    लखनऊ, जेएनएन। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1999 बैच के उत्तर प्रदेश काडर के आइएएस अधिकारी नवदीप रिनवा को शासन ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक पद पर तैनात किया है। रिनवा ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर सोमवार को ही नियुक्ति विभाग में ज्वाइनिंग दी थी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार अभी तक परिवहन आयुक्त धीरज साहू के पास था। वहीं प्रांतीय पुलिस सेवा के चार अपर पुलिस अधीक्षकों का सोमवार को स्थानांतरण कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर विकास का चार्ज मनोज कुमार सिंह को : शासन ने यात्रा अवकाश पर गए अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे के लौटने तक उनका प्रभार अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, ग्राम्य विकास व राजस्व मनोज कुमार सिंह को दिया है।

    चार अपर पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण : प्रांतीय पुलिस सेवा के चार अपर पुलिस अधीक्षकों का सोमवार को स्थानांतरण कर दिया गया। अयोध्या प्रसाद सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पद से स्थानांतरित कर अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उप्र बनाया गया है। इसी तरह चंदौली के अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम को भी अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उप्र के पद पर तैनाती दी गई है। अभी तक अयोध्या में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात रितेश कुमार सिंह को कुशीनगर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक चिरंजीव मुखर्जी को चंदौली का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।