Lucknow News: दाल की कीमतों में फिर आया उछाल, देखें अरहर व चना समेत अन्य दालों के रेट लिस्ट
लखनऊ में पिछले माह दाल की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन पिछले तीन से चार दिनों में सभी दालों के दाम बढ़े हैं। अरहर और चना की दाल की कीमतों में करीब पांच सौ रुपये प्रति क्विटंटल की तेजी आई है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लगातार गिर रही दाल की कीमतों में तीन से चार रुपये किलो की तेजी के साथ दलहन बाजार स्थिर होते हुए अपनी पुरानी दरों पर पहुंच गया है। 94 रुपये किलो बिक रही अरहर दाल 97 रुपये किलो पहुंच गई है। इसके अलावा मटर, छोला समेत सभी के दामों ने उछाल ली है।
कारोबारियों का मानना है कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत करीब-करीब सभी स्टेट की फसलें आ चुकी हैं। इससे लगातार कीमतें घट रही थीं। करीब डेढ़ माह में दालें सात से आठ रुपये किलो घटी थीं। लेकिन, अब तीन से चार रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ दलहन बाजार स्थिर हुआ है। -भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष लखनऊ दाल मिलर्स एसोसिएशन
दालों को आयात फ्री किया गया है। अलग-अलग प्रांतों से फसलें निकल चुकी हैं। इससे आए दिन होने वाले उतार-चढ़ाव पर ब्रेक लगा है। मामूली तेजी के साथ बाजार अब संभल गया है। अब ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है। -राजेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष पांडेयगंज गल्ला मंडी
थोक बाजार
पहले अब
- अरहर दाल पुखराज 8,900 9,200
- सूरजमुखी 8,800 9050
- डायमंड 6,750 6,600
- माधुरी 6,450 6,500
- चना दाल 6,400 6,450
- छोला अव्वल 10,000 9,800
- उड़द दाल काली 9,000 9,400
- उड़द दाल हरी 1,27,00 1,31,0
फुटकर बाजार:
पहले अब
- पुखराज 105 97
- सूरजमुखी 100 95
- डायमंड छिलके वाली 69 71
- माधुरी 65 67
- चना दाल 70 72
- छोला अव्वल 110 115
- उड़द दाल काली 92 98
- उड़द दाल हरी 160 150
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।