Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spam Calls: फोन में स्‍पैम काल कर रहे हैं परेशान, पांंच स‍िंंपल स्‍टेप में जानें इन्‍हें रोकने का तरीका

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 03:00 PM (IST)

    कई बार आपके पास कंपनियों के तरफ से क्रेडिट कार्ड डी टू एस सर्विस कार बाइक या गोल्ड बेचने के लिए या फिर सस्ते ब्याज पर लोन देने के लिए बार-बार काल आते हैं। ऐसे में आप कुछ स‍िंंपल स्‍टेप फालो कर स्‍पैम काल को रोक सकते हैं।

    Hero Image
    Stop Spam Calls: स्‍पैम काल को अपने फोन पर कैसे रोकें

    लखनऊ, जेएनएन। Stop Spam Calls क्‍या आपको भी स्‍पैम काल परेशान कर रहे हैं। अगर आपका जवाब हां है तो हम इससे छुटकारा पाने का तरीका आज बताने जा रहे हैं। कैसे आप अपने फोन पर स्‍पैम काल को रोक सकते हैं। हम यहां पर स्‍पैम काल (Spam Call) से बचने के लिए आपको कुछ स‍िंपल स्‍टेप बताने जा रहे हैं। इनके प्रयोग से आप अपने फोन पर आने वाले स्‍पैम काल को रोक सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डू नाट ड‍िस्‍टर्ब सर्व‍िस का प्रयोग करें

    • स्‍पैम काल से बचने के लिए सबसे लोकप्रिय तरीका है डीएनडी सर्व‍िस (DND Service)। आप जिस भी टेलीकाम कंपनी का सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं उस कंपनी का डीएनडी सर्व‍िस (DND Service) ले सकते हैं।
    • उदाहरण के लिए अगर आप ज‍ियो का सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप अपने जिओ सिम से डायल करें 1909 और भाषा चुनने के बाद इस सेवा को एक्टिवेट या डीएक्टिवेट करने के लिए नंबर दबाएं।
    • या फिर आप डीएनडी सर्व‍िस (DND Service) को चालू करने के लिए अपने जियो सिम से मैसेज टाइप करें START स्पेस लगाकर 0 (START 0) और 1909 पर इसे भेजें।
    • इतना करते ही आपके उस सिम पर डीएनडी सर्व‍िस (DND Service) चालू हो जाएगी और अब आपके पास उन फोन नंबर से काल नहीं आएंगे जिसको उस कंपनी ने स्पैम के रूप में लिस्ट किया है।
    • लेकिन अगर आप डीएनडी सर्विस को रोकना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आपके पास सभी तरह के काल आए तो फिर आप इस सर्विस को रोकने के लिए फिर से मैसेज बाक्स में जाएं और टाइप करें STOP 0 और इसे 1909 पर भेज दें।
    • टेलीकाम कंपनियों के पास स्पैम नंबर्स की लिस्ट होती है और जैसे ही उस नंबर से कोई स्पैमर्स आपको काल करेगा वैसे वो टेलीकाम कंपनी उसको ब्लाक कर देगी और वो काल आपके फोन पर नहीं आएगा।

    संदिग्ध नंबर को फौरन करें ब्लाक

    • जब भी आप के पास कोई ऐसा काल आए जिससे आपको लगे कि ये स्पैम काल हो सकता है तो फिर उसे ब्लाक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फालो करें।
    • अपने फोन में डायलर को ओपन करें जिसे ओपन करके आप काल करते हैं।
    • अब जिस नंबर को ब्लाक करना है उसके ऊपर क्लिक करके डिटेल्स में जाएं।
    • अब आप्शन में जाकर ब्लाक या रिपोर्ट/स्पैम पर क्लिक करें।
    • ऐसा करते ही वो नंबर ब्लाक हो जागएा और उससे आपके पास काल नहीं आएगा।

    सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से पहले उनकी पालिसी को पढ़ें

    • जब भी आप अपने मोबाइल में कोई एप डाउनलोड करें या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रोफाइल बनाएं तो उससे पहले उनके पालिसी को जरूर चेक करें।
    • कई एप ऐसे भी होते हैं जिनको कांटेक्ट डिटेल एक्सेस करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है लेकिन फिर भी वो करते हैं तो ऐसे में आप खुद से सेटिंग्स में जाकर परमिशन बंद करें और अगर ऐसा करने पर वो एप काम ना करें तो फिर उसे अनइनस्टाल करें।
    • कुछ एप्स ऐसे होते हैं जिनको चलाने के लिए कांटेक्ट डिटेल्स का परमिशन आपको देना पड़ता है ऐसे में उस एप का रेटिंग्स जरूर देखें और रिव्यू में लोगों ने क्या लिखा है वो भी पढ़ें उसके बाद ही उस एप का इस्तेमाल करें।
    • क्योंकि बहुत से एप ऐसे हैं जो आपके फोन में कांटेक्ट डिटेल्स को एक्सेस करते हैं और फिर उसे इकट्ठा करके स्पैमर्स के पास मोटे रकम में बेच देते हैं और फिर आपके पास स्पैमर्स का कॉल आना शुरू हो जाता है।

    फोन में सभी एप को अनावश्यक परमिशन देना बंद करें

    • स्‍पैम काल (Spam Call) से बचने के लिए आप अपने मोबाइल में सेटिंग्स को ओपन करें और फिर एप एंड नोट‍िफ‍िकेशन पर जाएं। जहां आपको फोन में इंस्‍टाल सभी एप दिखेंगे।
    • अब एक एक एप को ओपन करके परमिशन देखें कि आपने उस एप को क्या-क्या परमिशन दे रखा है। जो अनावश्‍यक परम‍िशन द‍िखे उसे आप फौरन बंद कर दें।

    आटो रिजेक्ट से कैसे स्‍पैम काल को रोकें

    • आटो रिजेक्ट सेवा के द्वारा आप अपने फोन में एक एक करके कई सारे नंबर्स को आटो रिजेक्ट लिस्ट में डाल सकते हैं। इससे होगा ये कि जब भी वो व्यक्ति आपको काल करेगा तो वो काल अपने आप रिजेक्ट हो जाएगा। आपको काल कट करने की जरूरत नहीं होगी लेकिन उसका मैसेज आपके पास आएगा।
    • कई सारी मोबाइल कंपनियां अपने मोबाइल फोन में आटो रिजेक्ट का आप्शन देती है फिर आप काल सेटिंग में जाकर आटो रिजेक्ट लिस्ट में जिस नंबर को चाहे उसे डाल सकते हैं।

    या फिर इसके लिए प्ले स्टोर पर आपको कई सारे एप्स मिल जाएंगे जिसे इंस्टाल करके आप आटो रिजेक्ट लिस्ट बना सकते हैं और जिसे चाहे उसे ब्लाक कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner