'महाकुंभ में कितने लोगों की जान गई?', बजट पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव का BJP पर जोरदार हमला
लोकसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि महाकुंभ में लोगों को परेशानी हो रही है। इसके साथ ही सरकार से सवाल किया कि महाकुं ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही सरकार से सवाल किया कि महाकुंभ में कितने लोगों की जान गई। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजर सरकार डबल ब्लंडर कर रही है। अभी तक मृतकों का आंकड़ा नहीं दिया गया है।
अखिलेश यादव महाकुंभ को लेकर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रहे है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि महाकुंभ का आयोजन जिस तैयारी के साथ किया गया था और सरकार ने ये भरोसा दिलाया था कि 100 करोड़ लोगों के आने और श्रद्धालुओं के रहने का पूरा इंतजाम होगा लेकिन पहले ही स्नान पर उनकी पूरी पोल खुल गई।
डिजिटल इंडिया कहां है? : अखिलेश
अखिलेश यादव ने डिजिटल इंडिया को लेकर भी सरकार को घेरा। सवाल किया कि डिजिटल इंडिया कहां है? विभिन्न साइबर क्राइम का जिक्र करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया करते-करते डिजिटल अरेस्ट। पूछा कि विकसित भारत की ये कैसी तस्वीर है?
महाकुंभ पर अखिलेश के सवाल, केशव का पलटवार
महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार सवाल उठा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जब सरकार पर निशाना साधा तो उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार किया। अखिलेश ने कहा कि महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की असुविधा के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।
इसके जवाब में केशव ने सपा अध्यक्ष की सोच को संकीर्ण करार दिया। अखिलेश ने सोमवार को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रयागराज में हर तरफ जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्जी मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीजल।
इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर आने-जाने वाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बदतर होती जा रही है। रास्ते में जाम में फंसे लाखों लोग अपने वाहनों में घंटों से कैद हैं। महिलाओं के नित्यकर्म तक के लिए कोई स्थान नहीं है। जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है।
श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो गई है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है। हालात पर काबू पाने के लिए कोई जिम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है। अधिकारी कमरों में बैठकर आदेश दे रहे हैं , लेकिन जमीन पर नहीं उतर रहे हैं।
सरकार महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों और महाकुंभ आने-जाने के दौरान हुई सभी दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी करके प्रत्येक को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दे। इसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने भी एक्स पर पोस्ट कर अखिलेश यादव को महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद करने की नसीहत दी।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं, सरकार और भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं। आपकी राजनीति आस्था और व्यवस्थाओं को नीचा दिखाने तक ही सीमित रह गई है। कुंभ भारतीय संस्कृति का गौरव है, और इस पर सवाल उठाकर आप अपनी संकीर्ण सोच ही दर्शा रहे हैं। इस पर सपा मुखिया ने जवाब दिया कि जनहित में अच्छी सलाह देना ही सकारात्मक राजनीति है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।