केजीएमयू में छाईं बेटियां, सर्वाधिक 20 मेडल दीपशिखा को
लड़कियों ने झटके दोगुने मेडल, 126 मेडल में से 84 मेडल लड़कियों को और 42 लड़कों को। प्रतिष्ठित हीवेट मेडल कृतिका को व चांसलर गोल्ड मेडल अरमीन को।
लखनऊ, जेएनएन। केजीएमयू के 30 अक्टूबर को होने वाले दीक्षा समारोह में सर्वाधिक मेडल बेटियों को मिलेंगे। प्रतिष्ठित हीवेट गोल्ड मेडल एमबीबीएस 2013 बैच की छात्रा कृतिका को और चांसलर गोल्ड मेडल अरमीन अली को मिलेगा। वहीं बीडीएस की छात्रा दीपशिखा त्रिपाठी को सर्वाधिक 20 मेडल मिलेंगे। इसमें 19 गोल्ड व एक सिल्वर मेडल शामिल है। केजीएमयू के मीडिया इंचार्ज प्रो. संतोष कुमार ने बताया कि इस बार डेंटल फैकल्टी की छात्रा ने सर्वाधिक मेडल झटके हैं। फिलहाल मेडल सूची में 126 मेडल में से सर्वाधिक 84 मेडल लड़कियों को और 42 मेडल लड़कों को मिलेंगे।

प्रतिष्ठित हीवेट मेडल पाने वाली कृतिका गुप्ता को 8 गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल मिलेगा। चांसलर मेडल पाने वाली अरमीन अली को तीन गोल्ड, चार सिल्वर व एक ब्रांज मेडल मिलेगा। वहीं एमबीबीएस की अंशिका मिश्रा को 9 गोल्ड व एक सिल्वर मेडल मिलेगा। एमबीबीएस सर्जरी की छात्रा प्रियांशी डुडेजा को चार गोल्ड मेडल मिलेंगे। वहीं डॉ. आरएमएल मेहरोत्रा मेमोरियल गोल्ड मेडल चंद्र प्रभा को मिलेगा।

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्थ रिसर्च विभाग के सेक्रेट्री प्रो. बलराम भार्गव और इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलेरी साइंसेज के निदेशक प्रो. शिव कुमार सरीन को डीएससी की मानद उपाधि दी जाएगी। मनीपाल यूनिवर्सिटी के नेशनल रिसर्च प्रोफेसर डॉ. एमवीएस वैलीआथन मुख्य अतिथि होंगे। केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर रहे सीजी अग्रवाल को डॉ. केबी भाटिया गोल्ड मेडल एंड लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।