Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: होम्योपैथी निदेशालय में मृतक आश्रित नियुक्ति की जांच करेंगी आयुष निदेशक, विधायक ने उठाया था सवाल

    विधायक शहजिल इस्लाम के सवाल पर होम्योपैथी विभाग में मृतक आश्रितों की भर्ती की दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं। आयुष मिशन की निदेशक निशा अनंत को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। आरोप है कि निदेशालय के अधिकारियों ने गलत नियुक्तियां कीं। सीडीओ जांच में दस्तावेज संदिग्ध पाए गए पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आश्वासन समिति ने अब फिर से जांच के आदेश दिए हैं।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 29 Aug 2025 09:40 AM (IST)
    Hero Image
    होम्योपैथी निदेशालय में मृतक आश्रित नियुक्ति की जांच करेंगी आयुष निदेशक

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। होम्योपैथी विभाग में मृतक आश्रितों की भर्ती की फिर से जांच होगी। आयुष मिशन की निदेशक निशा अनंत को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। मृतक आश्रितों की भर्ती को लेकर विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी ने सितंबर 2023 में सवाल उठाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होम्योपैथी निदेशालय के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने 2022 में छह मृतक आश्रित की गलत नियुक्तियां की थी। इसके बाद बनी आश्वासन समिति ने होम्योपैथी विभाग से इस संबंध में जवाब मांगा लेकिन संतुष्ट न होने पर इस मामले की जांच सीडीओ लखनऊ से कराने के निर्देश दिए गए थे।

    तत्कालीन सीडीओ लखनऊ ने इस मामले की जांच की। उन्होंने पाया कि होम्योपैथी निदेशालय में छह मृतक आश्रितों की नियुक्ति में लगाए दस्तावेज संदिग्ध थे। सीडीओ की रिपोर्ट में सामने आया था कि कर्मचारी बिसन लाल की मौत होने के 30 साल बाद उनकी बेटी को मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी दी गई, जबकि इसके लिए अधिकतम पांच साल का समय के अंदर आवेदन होना चाहिए।

    इसके अलावा पुत्तू लाल की आश्रित का दस्तावेज भी संदिग्ध पाया गया था। वहीं एक अन्य नियुक्त के लिए विभागीय स्तर पर पदों के सृजन में भी गड़बड़ी की गई थी। लेकिन सीडीओ की जांच रिपोर्ट के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    इस मामले में 26 अगस्त को आश्वासन समित की बैठक में फिर से पूरे मामले की जांच आयुष मिशन की निदेशक से कराने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि आयुष मिशन की निदेशक निशा अनंत का कहना है कि अभी उन्हें इससे संबंधित कोई पत्र नहीं मिला है।