Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Changur Baba: अवैध मतांतरण गिरोह का महाराष्ट्र कनेक्शन भी आया सामने, 2018 में सऊदी अरब भी गया था मास्टरमाइंड छांगुर बाबा

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 11:00 PM (IST)

    लखनऊ में हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर मतांतरण कराने वाले गिरोह का महाराष्ट्र कनेक्शन सामने आया है। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा विदेशी फंडिंग और विवादित जमीनों में निवेश कर रहा था। उसने पुणे में 16 करोड़ की जमीन खरीदी थी। गिरोह के सदस्य ईदुल इस्लाम की भूमिका भी सामने आई है। जांच में विदेशी फंडिंग के सबूत मिले हैं और नीतू व नवीन की विदेश यात्राएं संदिग्ध हैं।

    Hero Image
    अवैध मतांतरण गिरोह का मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका अवैध मतांतरण कराने वाले सिंडीकेट का महाराष्ट्र कनेक्शन भी सामने आया है। मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अपनी करीबी नीतू उर्फ नसरीन व उसके पति नवीन उर्फ जमालुद्दीन के माध्यम से विदेशी फंडिंग कराने के साथ ही विवादित जमीनों में भी बड़ा निवेश कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवीन के माध्यम से छांगुर बाबा ने पुणे (महाराष्ट्र) की मावल तहसील में 16 करोड़ रुपये में 204187.5 वर्गफीट जमीन खरीदी थी। विवादित जमीनों की खरीद-फरोख्त में गिरोह के सक्रिय सदस्य नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी ईदुल इस्लाम की भूमिका भी सामने आई है। एटीएस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रहा है। विभिन्न बैंक खातों की छानबीन में विदेशी फंडिंग के साक्ष्य भी जुटाए गए हैं।

    छांगुर बाब, नीतू उर्फ नसरीन व नवीन उर्फ जमालुद्दीन की विदेश यात्राओं को लेकर भी और जानकारी जुटाई जा रही है। नीतू मुस्लिम धर्म स्वीकार करने के बाद भी हिंदू नाम से ही संपत्तियां खरीद रही थी। नीतू व नवीन की दुबई की यात्राओं काे लेकर भी बड़े सवाल हैं। दोनों ने 19 बार दुबई की यात्रा की पर एक साथ केवल एक बार ही गए थे पर साथ वापस लौटे नहीं थे।

    छांगुर बाबा के भी वर्ष 2018 में सऊदी अरब की यात्रा करने का प्रमाण मिला है। छांगुर ने अपना एक और पासपोर्ट भी बनवा रखा था, जिससे उसने कई मुस्लिम देशों की यात्राएं की थीं। इसे लेकर और जानकारी जुटाई जा रही है। छांगुर बाबा व नीतू को पुलिस रिमांड पर लिए जाने की तैयारी है।

    जांच में पुणे में खरीदी गई जमीन के एग्रीमेंट में भूमि से प्राप्त होने वाले मुनाफे के बंटवारे का भी जिक्र है। एग्रीमेंट में गिरोह के करीबी बलरामपुर में तैनात कोर्ट कर्मी की पत्नी को भी मुनाफ का एक अंश दिए जाने का उल्लेख है।

    सूत्रों के अनुसार, स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से गिरोह द्वारा ग्राम समाज/ तालाब/खलिहान से संबंधित भूमि को भी फर्जी ढंग से भूमिधरी जमीन में परिवर्तित कराकर खरीदे जाने की बात सामने आई है। विवादित जमीने खरीदने में नागपुर के ईदुल इस्लाम की खास भूमिका रहती थी। ईदुल खुद को एक संगठन का राष्ट्रीय महासचिव होने का दावा भी करता था। छांगुर ने बीते तीन-चार वर्षाें में लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्तियां जुटाई थीं। नवीन व छांगुर बाबा के बेटे महबूब के नाम एक कृषि भूमि डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदी गई थी। जिसका भूउपयोग परिवर्तित कराये बिना तबेला, अस्पताल, स्टोर रूम, बंगला, दो शोरूम व बाउंड्री का निर्माण कराया गया।

    पुलिस जांच में सामने आया कि छांगुर बाबा ने ठेकेदार बब्बू उर्फ वसीउद्दीन से जो निर्माण कार्य कराया था, उसमें 12 करोड़ रुपये खर्च आया था। जबकि ठेकेदार को 5.7 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया गया। शेष रकम न देनी पड़े इसके लिए ठेकेदार से मारपीट की गई थी। दबाव बनाने के लिये ठेकेदार के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य मुकदमे दर्ज कराए गए।

    सूत्रों के अनुसार, पड़ताल में नीतू व नवीन के एक दर्जन से अधिक बैंक खाते भी सामने आए हैं, जिनमें खाड़ी देशों से बड़ी रकम ट्रांसफर की गई थी। नवीन के खातों में विदेश से 40 करोड़ रुपये से अधिक भेजे जाने के तथ्य सामने आए हैं। नीतू के बैंक खातों में भी करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। इसके अलावा छांगुर बाबा व उसकी संस्थाओं अस्वी इंटरप्राइजेज, आस्वी चैरिटेबल ट्रस्ट, आसिपिया हसनी हुसैनी कलेक्शन, बाबा ताजुद्दीन आस्वी बुटिक से जुड़े आठ बैंक खातोें की भी पड़ताल की जा रही है। विदेशी फंडिंग की रकम से अन्य राज्यों में भी जमीने खरीदी गई थीं।

    एटीएस जमीनों की खरीद-फरोख्त से लेकर अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन में जुटा है। गिरोह संगठित रूप से हिंदू व गैर मुस्लिम युवतियों को निशाना बनाकर उनका अवैध मतांतरण कराने के लिए विदेश से भेजी जा रही रकम का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहा था।

    यह भी पढ़ें- Chhangur Baba: एकसाथ पहुंचे 8 बुलडोजर, बाबा की 12 करोड़ की कोठी ढहाई; CM Yogi बोले- ऐसी सजा दी जाएगी जो बने उदाहरण