Nepal Protest: नेपाल सीमा से सटे यूपी के जिलों में हाई अलर्ट, सीएम योगी ने दिए 24 घंटे कड़ी निगरानी के निर्देश
लखनऊ में नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया है और 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं ताकि भारतीय नागरिक सीधे मदद मांग सकें। पुलिस सोशल मीडिया पर भी निगरानी रख रही है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नेपाल में असामान्य व संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में 24 घंटे कड़ी निगरानी किए जाने के साथ ही सुरक्षा प्रबंध और पुख्ता किए जाने का निर्देश दिया है।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस व पीएसी की तैनाती की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों को अपने नेतृत्व में गश्त कराए जाने का निर्देश दिया गया है। ताकि किसी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। इसके साथ ही नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश के अधीन विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कानून-व्यवस्था शाखा में स्थापित कंट्रोल रूम के तीन हेल्पलाइन नंबर व एक वाट्सएप नंबर जारी किया गया है। यह नंबर 24 घंटे काम करेंगे।
भारतीय नागरिक हेल्प लाइन नंबर 0522-2390257, 0522-2724010 व 9454401674 और वाट्सएप नंबर 9454401674 पर काल कर सीधे मदद हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल को भी पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। नेपाल से संबंधित किसी भी संवेदनशील सूचना अथवा पोस्ट की सतत निगरानी किए जाने के साथ ही भ्रामक सूचना पर तत्काल कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया है।
डीजीपी का कहना है कि उप्र पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को हरसंभव मदद प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें- Nepal Protest: भारतीय सीमा तक पहुंची नेपाल में भड़की आंदोलन की आग, नागरिकों के प्रवेश पर रोक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।