Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime : लग्जरी गाड़ी से अपराध करने वालों को नहीं पकड़ पा रही Hi-Tech लखनऊ पुलिस

    Updated: Thu, 29 May 2025 05:05 PM (IST)

    UP Crime पुलिस सूत्रो ने बताया कि बदमाशों को बचाने के लिए कई बड़े लोगों को फोन अधिकारियों को जा रहे हैं। शायद यही कारण पुलिस उनको दबोच नहीं रही है। इस मामले में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि बदमाशों के नंबर बंद आ रहे हैं। टीम लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

    Hero Image
    लग्जरी गाड़ी से अपराध करने वालों को नहीं पकड़ पा रही लखनऊ पुलिस

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी में लग्जरी गाड़ियों से अपराध करने वाले दबंगों के आगे लखनऊ पुलिस बौनी होती साबित हो रही है।अपराध करने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं।

    पुलिस उनको पकड़ना तो दूर, उनके बारे में पता तक नहीं लगाती है। उसका ताजा उदाहरण सर्वोदयनगर में लग्जरी गाड़ियों से पहुंचे बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर पर गोलियां बरसाने वाला है। पुलिस इसमें बदमाशों के मोबाइल आन का इंतजार कर रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि मोबाइल नहीं आन होगा तो बदमाश नहीं पकड़े जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वोदयनगर में बीते रविवार को भोजनालय में बैठे प्रापर्टी डीलर को मारने के लिए बदनाश तीन लग्जरी गाड़ियों से पहुंचे थे। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद की। वह गाड़ी किसी निरुपमा सिंह के नाम पर दर्ज है। बीते तीन दिनों में पुलिस निरुपमा सिंह के बारे में नहीं पता लगा सकी। वहीं, सीसी कैमरे में कैद होने के बाद अन्य दोनों गाड़ियों का पुलिस पता नहीं लगा सकी है।

    सवाल यह उठता है कि पुलिस किसको बचा रही है। इस मामले में पुलिस सूत्रो ने बताया कि बदमाशों को बचाने के लिए कई बड़े लोगों को फोन अधिकारियों को जा रहे हैं। शायद यही कारण पुलिस उनको दबोच नहीं रही है। इस मामले में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि बदमाशों के नंबर बंद आ रहे हैं। टीम लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

    यह सिर्फ एक मामला नहीं है, जिसमें पुलिस लग्जरी गाड़ियों के मालिक को नहीं बचा रही है। कुछ इसी तरह सिकंदराबाग चौराहे के पास दिन-दहाड़े ई-रिक्शा चालक के सिर पर असलहे के बट से मारकर घायल कर कार लेकर फरार हो जाता है। पुलिस ने इस में अपराधी को पकड़ना तो दूर घटना के बारे में पता तक नहीं लगाया।

    बीटेक छात्र को मारी टक्कर, अबतक नहीं लगा सकी पता

    पांच अक्टूबर वर्ष 2023 को शहीद पथ पर लग्जरी कार ने बीटेक छात्र पुरुषार्थ त्रिपाठी ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौत हो गई। दो वर्ष बीत गए लेकिन सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस कार मालिक के बारे में पता नहीं लगा सकी। अब तो घटना की विवेचना करने वाले दारोगा को भी हटा दिया गया है। वहीं, पुरुषार्थ के घर वालों को अबतक न्याय नहीं मिल सका है।

    वकील को टक्कर मारने वाला नहीं पता लगा सकी पुलिस: वेव माल के मामने 9 अक्टूबर 2023 को तेज रफ्तार कार ने वकील सुमित सोनकर को टक्कर मार दी थी। जिसमें खंदारी बजारा निवासी मामा निलेश समेत अन्य परिवारीजन ने विभूतिखंड में मुकदमा भी दर्ज करवाया था। फिर भी पुलिस कार चालक का आजतक पता नहीं लगा सकी। परिवारीजन भी दौड़ते-दौड़ते थक और हादसा मान कर शांत बैठ गए।

    comedy show banner
    comedy show banner