UP News: होम्योपैथी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बनेंगे हर्बल गार्डन, दी जाएगी औषधीय पौधों की जानकारी
उत्तर प्रदेश के आयुष विभाग द्वारा 103 होम्योपैथी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में हर्बल गार्डन बनाए जाएंगे। इन गार्डनों में गिलोय शतावरी अश्वगंधा और एलोवेरा जैसे औषधीय पौधे लगाए जाएंगे साथ ही लोगों को इनके औषधीय गुणों की जानकारी भी दी जाएगी। प्रत्येक हर्बल गार्डन के लिए 20 हजार रुपये का प्रस्ताव आयुष मंत्रालय को भेजा गया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आयुष विभाग 103 होम्योपैथी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हर्बल गार्डन बनाएगा। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर आयुष मंत्रालय को भेजा गया है। इन हर्बल गार्डन में गिलोय, शतावरी, अश्वगंधा, एलोवेरा जैसे औषधीय पौधे लगाए जाएंगे।पौधों को लगाने के साथ ही इनके औषधीय गुणों की जानकारी भी लोगों को दी जाएगी।
प्रदेश में होम्योपैथी, आयुर्वेद और यूनानी डिस्पेंसरी को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जा रहा है। इसके लिए आयुष मंत्रालय आर्थिक मदद दे रहा है। प्रदेश में कुल 1034 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बन रहे हैं।
इसमें 592 आयुर्वेद, 393 होम्योपैथी और 49 यूनानी चिकित्सा पद्धति के आरोग्य मंदिर हैं। इन्हीं 393 होम्योपैथी डिस्पेंसरी में से 103 में हर्बल गार्डन बनाया जाएगा। आयुष मिशन यूपी ने प्रस्ताव बनाकर आयुष मंत्रालय को भेजा है।
प्रत्येक हर्बल गार्डन की स्थापना के लिए 20 हजार रुपये की मांग की गई है। गार्डन के लिए अतिरिक्त भूमि वाली डिस्पेंसरी की जानकारी जिला होम्योपैथी अधिकारियों से मांगी गई है।
आयुष मिशन यूपी ने 1034 आरोग्य मंदिरों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और आशा को प्रोत्साहन, प्रचार-प्रसार व अन्य मदों के लिए के लिए भी प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए 4.17 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है।
राष्ट्रीय आयुष मिशन यूपी की निदेशक निशा अनंत ने बताया कि आयुष मंत्रालय में यूपी के विभिन्न प्रस्तावों के लिए बजट आवंटन से सबंधित बैठक हो चुकी है। उम्मीद है कि जल्द ही बजट आवंटित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष मिशन यूपी में दो कंसल्टेंट की नियुक्ति के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।