Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Weather today: अगस्त-सितंबर में जमकर बरसेंगे बादल, सामान्य से अधिक होगी बारिश; आज 40 जिलों में अलर्ट

    Updated: Fri, 02 Aug 2024 07:46 AM (IST)

    महीने भर से वर्षा की मनौती मांग रहे लोगों की बुधवार को इंद्रदेव ने सुन ली। अब तक अछूते रहे कई जिलों में जमकर बरसात हुई इससे उमसभरी गर्मी झेल रहे आम लोगों और किसानों को तो राहत मिली लेकिन नदियों का जलस्तर बढ़ने से जहां कई तटवर्ती क्षेत्रों में डूब का खतरा पैदा हो गया वहीं शहरी क्षेत्रों में जलभराव ने स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी।

    Hero Image
    गोरखपुर में मूसलधार वर्षा से तापमान में गिरावट देखी गई। - संगम दूबे

     जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी में बुधवार को हुई झमाझम बारिश का सिलसिला प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को भी तीन दर्जन से अधिक जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगस्त से सितंबर तक बादल जमकर बरसेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान है। हालांकि, शुक्रवार और शनिवार को लखनऊ में मामूली बादल छाने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। अगले दो दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है। ऐसे में गर्मी और भीषण उमस से परेशानी बढ़ेगी।

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ के साथ गोरखपुर, चुर्क, प्रयागराज, गाजीपुर, फतेहगढ़, झांसी, उरई समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात हुई। प्रयागराज में सबसे अधिक 37.6 मिमी वर्षा हुई। वहीं, लखनऊ में बुधवार को 55.1 मिमी बरसात दर्ज की गई, लेकिन इसके बाद भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।

    इसे भी पढ़ें-यूपी में झूम के हुई बरसात, राहत के साथ आई आफत; देखें PHOTOS

    हालांकि, उमस से जरूर थोड़ी राहत मिली है। राजधानी में दिन का तापमान 34.7 डिग्री और रात का 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने बताया कि अगस्त से सितंबर तक बारिश और गर्मी दोनों असर दिखाएंगे। प्रदेश में एक जून से एक अगस्त तक 325.8 मिमी औसत बरसात हो चुकी है, जो सामान्य 365.9 से 11 प्रतिशत कम है।

    इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

    मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन और आसपास के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में वज्रपात के संकेत मिल रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें-हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बने चबूतरे को प्रशासन ने ढहाया, कहा- नहीं ली गई थी अनुमति

    पानी कम होने के बाद बढ़ी दुश्वारियां

    पूर्वांचल में गंगा और सरयू आदि नदियों के जलस्तर में उफान के बाद अब विगत 24 घंटों से कई जिलों में मामूली घटाव का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, नदी अपने पीछे कीचड़ और दुश्वारियां छोड़ रही है। वाराणसी में रात से घटाव पर होने के बाद गंगा का जलस्तर सुबह आठ बजे 63.86 मीटर पर स्थिर हो गया।