Heavy Rain in Lucknow : लखनऊ में तेज बारिश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का कार्यक्रम स्थगित
Bad Weather in Lucknow प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की ओर से दो दिवसीय कौशल महोत्सव (रोजगार मेला) आयोजित किया गया। बुधवार को इसके समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्यमंत्री जयंत चौधरी को युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण करना था। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों ने युवाओं को प्लेसमेंट दिया है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय कौशल महोत्सव (रोजगार मेला) का दूसरा और अंतिम दिन तेज बारिश की भेंट चढ़ गया। दोपहर में अचानक बदले मौसम ने सारी योजना पर पानी फेर दिया। घने बादलों के साथ तेज बारिश और कड़कती बिजली ने मेला स्थल को जलमग्न कर दिया और आज के सभी कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया।
लखनऊ के कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की ओर से दो दिवसीय कौशल महोत्सव (रोजगार मेला) आयोजित किया गया। बुधवार को इसके समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्यमंत्री जयंत चौधरी को युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण करना था। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों ने युवाओं को प्लेसमेंट दिया है। तेज बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल पर जलभराव हो गया, जिसके कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय से सुबह ही सूचना मिल गई थी कि वह कार्यक्रम में नहीं आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।