Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heavy Rain in Lucknow : लखनऊ में तेज बारिश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का कार्यक्रम स्थगित

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:22 PM (IST)

    Bad Weather in Lucknow प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की ओर से दो दिवसीय कौशल महोत्सव (रोजगार मेला) आयोजित किया गया। बुधवार को इसके समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्यमंत्री जयंत चौधरी को युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण करना था। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों ने युवाओं को प्लेसमेंट दिया है।

    Hero Image
    कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज में कौशल महोत्सव स्थगित

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय कौशल महोत्सव (रोजगार मेला) का दूसरा और अंतिम दिन तेज बारिश की भेंट चढ़ गया। दोपहर में अचानक बदले मौसम ने सारी योजना पर पानी फेर दिया। घने बादलों के साथ तेज बारिश और कड़कती बिजली ने मेला स्थल को जलमग्न कर दिया और आज के सभी कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की ओर से दो दिवसीय कौशल महोत्सव (रोजगार मेला) आयोजित किया गया। बुधवार को इसके समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्यमंत्री जयंत चौधरी को युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण करना था। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों ने युवाओं को प्लेसमेंट दिया है। तेज बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल पर जलभराव हो गया, जिसके कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय से सुबह ही सूचना मिल गई थी कि वह कार्यक्रम में नहीं आएंगे।