Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Heavy Rain Alert: यूपी के 15 जिलों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह गिरेंगे ओले

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    UP Rain Alert | उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 2 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका है। लखनऊ सहित कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है इसलिए सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

    Hero Image
    यूपी के 15 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 29 अन्य जिलों में भी अधिक बारिश की चेतावनी दी है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसकी है। इस कारण दो सितंबर तक कहीं भारी तो कहीं अत्यधिक भारी बारिश होगी।

    लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

    चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, भदोही, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी व आसपास के इलाकों में भी अधिक बारिश के आसार हैं। सिंह के अनुसार उत्तर प्रदेश में सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होगी। राजधानी लखनऊ में अगस्त में 52 प्रतिशत अधिक 307.8 मिमी वर्षा हुई।

    एक जून से 31 अगस्त तक राजधानी में कुल 542.7 मिमी बारिश हो चुकी है, जो 519.3 मिमी के अपने दीर्घावधि औसत से पांच प्रतिशत अधिक है। सितंबर महीने के दौरान भी राजधानी समेत प्रदेश के मध्यवर्ती क्षेत्रों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है।