योगी ने बच्चों को दुलारा, माताओं को दी फलों की टोकरी! यूपी में शुरू हुआ 'पोषण माह' का महा-अभियान
लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार और राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने स्टालों पर जाकर महिलाओं से बातचीत की और बच्चों को दुलराया। उप मुख्यमंत्रियों और महिला एवं बाल विकास मंत्री ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया गया।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेशन सेंटर, केजीएमयू में बुधवार को आयोजित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ मध्य प्रदेश के इंदौर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से करके शुरुआत की।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों पर जाकर महिलाओं से बातचीत की और कुछ बच्चों को गोद लेकर दुलराया, माथे पर टीका व दाही खिलाकर पोषण माह का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने पोषण माह की शुरुआत करते हुए माताओं को फलों की टोकरी भेंट करते हुए परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य से लेकर स्वदेशी की बात की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज 75 साल के भले हो गए हो लेकिन पचास साल का व्यक्ति भी उनकी तरह मेहनत नहीं कर पाएगा। वह अभी 25 साल तक भारत के प्रधानमंत्री रहे, ईश्वर से यह प्रार्थना करता हूं। टेक होम राशन प्लांट के जरिए किसानों की तरह दीदीयां काम करती हैं।
लखपति व उद्योगपति दीदी बनाने का काम चल रहा है। समूह के माध्यम से कई प्लांट स्थापित करने की योजना है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री मंत्री को जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी सेवा के 11 वर्षों में भारत में अमूल चूल परिवर्तन लाने का काम किया है।
भारत के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकालने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। उन्होंने प्रदेश की महिलाओंं का आह्वान करते हुए कहा कि महिलाएं प्रदेश भर में लगे शिविरों में पहुंचकर नि:शुल्क जांच कराएं और दवाइयां लें।
निरोगी काया काउंटर पर जरूर जाए और जांच कराए, वजन तौले, रक्तचाप, मधुमेह की जांच कराए, दिनचर्या के बारे में पूछे। खानपान सुधारने की टिप्स को समझे। पाठक ने कहा कि हर व्यक्ति को चालीस से पचास मिनट तक पसीना बहाना होगा, तभी प्रदेश निरोगी होगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि इंदौर से जो प्रधानमंत्री ने बातें कही हैं, हम उस पर अमल करेंगे। उन्हाेंने बताया कि अकांक्षी योजना में भारत सरकार ने कौशांबी में 2023-2024 में दो करोड़ और प्रदेश सरकार ने अकांक्षी विकास खंड मदनपुर को बेहतर प्रदर्शन करने पर पचास लाख राशि राज्य सरकार द्वारा भी दी गई है।
राज्य मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक 20,324 शिविर लगे रहेंगे और इन शिविरों के जरिए महिलाओं की नि:शुल्क जांच व मुफ्त में दवा दी जाएंगी। आज से 432 रक्तदान शिविर लगाए गए हैं और पंजीकरण लगाए गए हैं। सिंह ने कहा कि एक समय 17 मेडिकल कालेज हुआ करते थे और आज 81 मेडिकल कालेज प्रदेश में हो गए हैं।
रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित
- मेरठ के दीपक कुमार पंधाल ने दिया 232 बार रक्त
- वाराणसी के राजेश कुमार गुप्ता ने दिया 108 बार रक्त
- लखनऊ के प्रीत पाल सिंह ने दिया 150 बार रक्त
- मुजफ्फरनगर की सीमा सिंह ने दिया 28 बार रक्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।