मरीजों से अवैध वसूली में फर्रुखाबाद की नर्स निलंबित, निजी प्रैक्टिस के आरोप में सहायक आचार्य पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति
फर्रुखाबाद में मरीजों से वसूली के आरोप में उपचारिका विदेह कुमारी निलंबित कर दी गई हैं और उन्हें बहराइच से संबद्ध किया गया है। डॉ. रुचिका सिंह पर निजी प्रैक्टिस का आरोप है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। विधान परिषद समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने पर सीएमओ हमीरपुर से स्पष्टीकरण माँगा गया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मरीजों से वसूली के आरोप में फर्रुखाबाद के डा. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में तैनात उपचारिका विदेह कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित उपचारिका को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बहराइच से संबद्ध किया गया है। इस मामले की जांच कराते हुए विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश प्रमुख सचिव को दिए गए हैं।
वहीं, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की सहायक आचार्य डा. रुचिका सिंह पर निजी प्रैक्टिस के आरोप लगे हैं। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया है कि उपचारिका पर अवैध वसूली के साथ ही अस्पताल में अराजकता फैलाने की शिकायतें हैं। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है।
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कुशीनगर की सहायक आचार्य डा. रुचिका सिंह पर निजी प्रैक्टिस किए जाने के आरोपों में इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
विधान परिषद समिति की बैठक में नहीं जाने पर सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा
मुख्य चिकित्साधिकारी हमीरपुर डा. गीतम सिंह द्वारा 25 अप्रैल को महोबा में आयोजित उ.प्र. विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासनिक विलंब समिति की बैठक में सूचना के साथ प्रतिभाग नहीं किए जाने का आरोप लगा है।
इनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। बहराइच जिले की गंगवन पीएचसी पर तैनात चिकित्साधिकारी डा. विकास वर्मा पर पयागपुर सीएचसी पर तैनाती के दौरान गलत मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया था।
इस मामले की जांच के बाद एक वेतनवृद्धि रोकते हुए परिनिंदा का दंड दिया गया है। आजमगढ़ सीएचसी पर तैनात डा. सुरजीत सिंह पर हरदोई जिला चिकित्सालय में तैनाती के दौरान मरीजों से दुर्व्यवहार की शिकायतें मिली हैं।
इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। रायबरेली जिले के खीरी सीएचसी में तैनात चिकित्साधिकारी डा. इफ्तिखार अहमद पर महिला रोगियों से अभद्रता का आरोप लगा है। इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।