Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में 100 जगह लगेंगे हेल्थ एटीएम, डायबिटीज, बीपी और डेंगू जैसी कई जांचें होंगी फ्री

    महापौर संयुक्ता भाटिया ने स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक एससी सिंह के साथ बैठक कर नगर निगम के सभी जोन कार्यालयों और प्रमुख बाजारों में सौ हेल्थ एटीएम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। यह हेल्थ एटीएम इसी माह के आखिरी सप्ताह तक चालू हो जाएंगे।

    By Vikas MishraEdited By: Updated: Sun, 15 May 2022 09:52 PM (IST)
    Hero Image
    लखनऊ में अब कई बेसिक जांचें आपके घर के आसपास ही हेल्थ एटीएम पर हो सकेंगी।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। कुछ मेडिकल जांच कराने के लिए अब सरकारी अस्पतालों और निजी पैथालाजी में भाग दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। ये जांचें आपके घर के आसपास ही हेल्थ एटीएम पर हो सकेंगी। इसमें 40 तरह की जांचें तो मुफ्त में या फिर नाममात्र चार्ज पर हो सकेंगी। महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि शहरवासियों को सौ स्मार्ट हेल्थ एटीएम की सौगात मिलने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महापौर ने स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक एससी सिंह के साथ बैठक कर नगर निगम के सभी जोन कार्यालयों और प्रमुख बाजारों में सौ हेल्थ एटीएम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। यह हेल्थ एटीएम इसी माह के आखिरी सप्ताह तक चालू हो जाएंगे। इससे महिलाओं और बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा। हेल्थ एटीएम के लिए करीब 60 जगहों का चयन हो चुका है। इसके लिए पीजीआइ में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। महापौर ने बताया कि हेल्थ एटीएम से गरीब जनता को महंगी जांचों से राहत मिलेगी। 

    हेल्थ एटीएम की खासियत

    • हेल्थ एटीएम सार्वजनिक स्थानों पर 10 से 15 फीट के कयास्क में स्थापित किया जाएगा। इसमें मशीन लगाई जाएगी और 40 तरीके की जांचें होंगी।
    • एसजीपीजीआइ के डाक्टर यहां आने वाले मरीजों को हर समय आनलाइन परामर्श भी देंगे। साथ ही मुफ्त अथवा नाममात्र के शुल्क पर जेनेरिक दवाई भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
    • इन हेल्थ एटीएम में जनरल बाडी चेकअप के साथ ही कार्डिक , डायबटीज, हीमोग्लोबिन के साथ ही त्वचा, कान, नाक, आंख, बीपी, बुखार, ईसीजी, प्रेग्नेंसी, एचआइवी, डेंगू, मलेरिया, थायराइड, कोलेस्ट्राल, 11 तरह के पेशाब के टेस्ट सहित कुल 40 जांचें होंगी।